World Cup 2023: '10 ओवर में 90 रन', शाहीन अफरीदी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, यकीन करना हो रहा मुश्किल

Shaheen Afridi: पाकिस्तान (PAK) के खिलाफ न्यूजीलैंड (NZ) ने 401 रन का स्कोर खड़ा किया. इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. बता दें कि मैच में शाहीन (Shaeen Afridi) ने 10 ओवर में 90 रन दिए

Advertisement
Read Time: 23 mins
Shaheen Afridi के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

Shaheen Afridi: पाकिस्तान (PAK) के खिलाफ न्यूजीलैंड (NZ) ने 401 रन का स्कोर खड़ा किया. इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. बता दें कि मैच में शाहीन (Shaeen Afridi) ने 10 ओवर में 90 रन दिए, तो वहीं हारिस रऊफ ने 10 ओवर में 85 रन देकर 1 विकेट लिए दिए तो इसके अलावा हसन अली (Hasan Ali) ने 10 ओवर में 81 रन देकर 1 विकेट लिए. इस मैच में 24 वनडे के बाद पहली बार शाहीन अफरीदी विकेट लेने में नाकाम रहे हैं. और साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. दरअसल, शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं. 

Advertisement

World Cup की एक पारी में  पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा दिए गए सर्वाधिक रन
0/90 - शाहीन अफरीदी Vs न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, (2023, 4 नवंबर)
1/85 - हारिस रऊफ Vs न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, (2023, 4 नवंबर)
1/84 - हसन अली Vs भारत, मैनचेस्टर, 2019
3/83 - हारिस रऊफ़ Vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2023

यह भी पढ़ें: IWorld Cup 2023 Points Table: अफगानिस्तान ने पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पछाड़ कर सेमीफाइनल की उम्मीद को रखा बरकरार

Advertisement

Advertisement

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वोच्च टीम स्कोर
444/3 - इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2016
401/6 - न्यूज़ीलैंड, बेंगलुरु, (4 नवंबर 2023)*
392/6 - साउथ अफ़्रीका, सेंचुरियन, 2007
373/3 - इंग्लैंड, साउथेम्प्टन, 2019

Advertisement

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर
न्यूज़ीलैंड  401/6, बेंगलुरु, 4 नंबर 2023
ऑस्ट्रेलिया  367/9, बेंगलुरु, 2023
श्रीलंका  344/9, हैदराबाद, 2023
भारत 336/5, मैनचेस्टर, 2019

Advertisement

न्यूजीलैंड ने रचिन रविंद्र (108 रन) की शतकीय पारी और कप्तान केन विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 180 रन की साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप मैच में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद छह विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. विलियमसन ने 79 गेंद में 95 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. पाकिस्तान के गेंदबाजों में मोहम्मद वसीम ने तीन विकेट झटके जबकि हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ को एक एक विकेट मिला.
 

Featured Video Of The Day
T20 World Cup 2024: आधी रात को जागा देश, जब टी20 विश्वकप पर India ने किया कब्जा; जीत का जश्न