इतने बड़े मुकाबले में थोड़े दिमाग से गेंदबाजी करनी चाहिए थी, शाहीद अफरीदी ने लगा दी शाहीन की 'क्लास'

"क्या हो गया अगर हसन अली ने कैच छोड़ दिया तो इसका मतलब आप इस तरह की घटिया गेंदबाजी करोगे और लगातार तीन छक्के खाओगे"

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
'सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में उनको थोड़ा दिमाग लगाकर गेंदबाजी करनी चाहिए थी'

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के लिए कहा है कि सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में उनको थोड़ा दिमाग लगाकर गेंदबाजी करनी चाहिए थी. गुरुवार को टी20 वर्ल्डकप (T20 Worldcup) में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्‍टोइनिस और मैथ्यू वेड ने धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था. बता दें कि मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी के आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाकर पाकिस्तान को फाइनल की दौड़ से बाहर कर किया था. शाहीद अफरीदी ने कहा- "शाहीन को सही जगह गेंदबाजी करनी चाहिए थी. उनको आउट साइड द ऑफ स्टंप गेंदबाजी करनी चाहिए थी. जिस तरह से शाहीन ने गेंदबाजी की मैं तो उस से कम से कम खुश नहीं हूं,"

मोहम्मद शमी ने हाथ जोड़कर भारतीय टीम के प्रति जताया अपना प्यार, देखें खूबसूरत तस्वीर

आगे उन्होंने कहा "क्या हो गया अगर हसन अली ने कैच छोड़ दिया तो क्या इसका मतलब आप इस तरह की घटिया गेंदबाजी करोगे और लगातार तीन छक्के खाओगे". शाहीन के पास इतनी गति है उनको थोड़ा दिमाग लगाकर गेंदबाजी करनी चाहिए थी. अगर छूट भी गया था तो उनको ऑफ स्टंप की तरफ गेंदबाजी करनी चाहिए थी. उनको अपना दिमाग लगते हुए यॉर्कर गेंदबाजी करनी चाहिए थी. वो ऐसा गेंदबाज नहीं है जो इस तरह की गेंदबाजी करें. हालांकि बाद में उन्होंने शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की गेंदबाजी की काफी तारीफ भी की जिस तरह से उन्होंने पूरे वर्ल्डकप में गेंदबाजी की. 

इमरान खान ने पाकिस्तानी टीम को दिया खास मैसेज, याद किए अपने पुराने दिन

अफरीदी ने कहा- वैसे जिस तरह से नई गेंद से शाहीन अफरीदी ने इस वर्ल्डकप में गेंदबाजी की है ऐसी गेंदबाजी करते मैंने कभी वसीम भाई और मोहम्मद आमिर को भी नहीं देखा है. मुझे लगता है कि वो जल्दी ही क्रिकेट की अपनी गलतियों से सीखेंगे और भविष्य में एक अच्छे गेंदबाज बनेंगे.  अगर मैच की बात करें तो डेविड वार्नर के आउट होने के समय ऐसा लगा था कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ये स्कोर चेज करना काफी मुश्किल है लेकिन मार्कस स्‍टोइनिस और वेड की बल्लेबाजी ने एक ओवर पहले ही ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. पाकिस्तान के लिए फकर जमान और मोहम्मद रिजवान से अर्धशतकीय पारियां खेली. 

Advertisement

VIDEO:  ​IND vs NZ Test Series : विराट-रोहित को आराम, रहाणे को कमान

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Keiv पर रूस ने किया बड़ा मिसाइल अटैक, दिखा तबाही का मंजर | International Top 10