IPL 2024: शाहरुख खान ने मचाया बवाल, मैच के दौरान खुलेआम स्मोकिंग करते पकड़े गए, Video

Shah Rukh Khan Smoking video viral: मैच की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट (54 रन) के संयमित अर्धशतक के बाद आंद्रे रसेल के 25 गेंद में तूफानी नाबाद 64 रन के बाद ..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shah Rukh Khan Smoking video viral:

Shah Rukh Khan Smoking video viral: किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) केकेआर और हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच मैच के दौरान खुलेआम स्मोकिंग करते हुए देखे गए हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. फैन्स शाहरुख के इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर रिेएक्ट कर रहे है. शाहरुख स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स के अंदर धूम्रपान कर रहे थे, लेकिन एनडीटीवी (NDTV) इस दावे की प्रामाणिकता का पता लगाने में सक्षम नहीं है.  यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और कई यूजर्स ने मैच के दौरान उनके इस आचरण के लिए उनकी आलोचना हो रही है. ऐसी ही एक घटना पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) फाइनल के दौरान हुई थी जब इमाद वसीम को ड्रेसिंग रूम के अंदर सिगरेट पीते हुए देखा गया था.

मैच की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट (54 रन) के संयमित अर्धशतक के बाद आंद्रे रसेल के 25 गेंद में तूफानी नाबाद 64 रन के बाद हर्षित राणा की अंतिम ओवर में की गई शानदार गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने (IPL) के रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से हराकर अपना अभियान जीत से शुरू किया. केकेआर ने जहां धीमी शुरूआत से उबरते हुए सात विकेट पर 208 रन बनाये, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद हेनरिक क्लासेन की आठ छक्कों जड़ित 63 रन की अर्धशतकीय पारी से जीत के करीब पहुंचकर 20 ओवर में सात विकेट पर 204 रन ही बना पायी.  

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 17वें ओवर के बाद पांच विकेट पर 149 रन था.. उसे जीत के लिए 18 गेंद में 60 रन की दरकार थी, मैच उसके हाथ से निकल चुका था, पर अगले तीन ओवर में क्लासेन ने छह और शाहबाज ने दो छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. इससे 19वें ओवर के बाद स्कोर पांच विकेट पर 196 रन था और जीत के लिए छह गेंद में 13 रन की जरूरत थी जिसे आराम से बनाया जा सकता था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: टूटा INDIA Alliance; Tirupati में भगदड़, 6 मौतें | Akhilesh Yadav | Congress | AAP