किसका दिल तोड़ेंगे गौतम गंभीर, भारत या केकेआर? शाहरुख खान ने दिया 'ब्लैंक चेक'

Shah Rukh Khan Offered 'Blank Cheque' To Gautam Gambhir: खबरों की मानें तो केकेआर की टीम गौतम गंभीर को अपने टीम में अगले 10 सालों तक बनाए रखने के लिए 'ब्लैंक चेक' का ऑफर किया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir

Shah Rukh Khan Offered 'Blank Cheque' To Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारतीय टीम के साथ समाप्त हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने द्रविड़ से कोच पद पर आगे भी बने रहने के लिए संपर्क किया था, लेकिन वह इसमें इच्छुक नजर नहीं आए. इस बीच कई बड़े विदेशी कोचों के भी नाम सामने आए, लेकिन उन्होंने भी इस जिम्मेदारी को उठाने से मना कर दिया. 

इस बीच जय शाह का एक बयान काफी सुर्खियों में रहा. उनका कहना था कि अहम पद के लिए हमने कभी भी किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से संपर्क नहीं किया है. उनके इस बयान से यह करीब-करीब साफ हो जाता है कि टीम मैनेजमेंट कहीं न कहीं भारतीय कोच की तरफ ही देख रही है. 

Advertisement

हेड कोच के रेस में भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है. वह भी इस पद पर कार्य करने के लिए इच्छुक हैं, लेकिन यहां एक रोड़ा सामने आ रहा है.

खबरों की माने तो एलएसजी से केकेआर में गंभीर को लाने के लिए शाहरुख खान ने अहम भूमिका निभाई थी. इस बीच खान ने गंभीर को टीम के साथ अगले 10 सालों तक बने रहने के लिए 'ब्लैंक चेक' की पेशकश की थी.

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर भी भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए इच्छुक नजर आ रहे हैं. अगर वह इस पद के लिए आवेदन करते हैं तो उनको 100% चयन का भरोसा चाहिए. बीसीसीआई भी गंभीर को भविष्य में कोच पद के रूप में देख रही है.

फिलहाल गंभीर के साथ मुद्दा यह फंस गया है कि उन्हें अगर भारतीय टीम के साथ जुड़ना है तो उन्हें शाहरुख खान के साथ एक बार फिर चर्चा करनी होगी. यह काफी दिलचस्प होगा कि वह चर्चा के बाद क्या फैसला लेते हैं. केकेआर की तरफ से उन्हें अब भी 'ब्लैंक चेक' का ऑफर जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL के महान कप्तान बनने से 3 विकेट दूर पैट कमिंस, क्या आज रच पाएंगे इतिहास?

Featured Video Of The Day
India की आधी से ज्यादा आबादी Physically Unfit, Lancet Report में खुलासा