IPL: रसेल के तूफान को देखकर SRK भी चौंके, बोले- 'कब से गेंद को इतनी ऊंची उड़ान..'

IPL 2022: केकेआर की ओर से खासकर उमेश यादव और आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने धमाल मचाया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
रसेल की पारी को देखकर शाहरुख खान के ट्ववीट ने जीता दिल

Indian Premier League 2022 के 8वें मैच में केकेआर ने पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) को हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच में  केकेआर (KKR) के खिलाड़ियों ने जमकर परफॉर्मेंस किया और शानदार जीत हासिल की. केकेआर की ओर से खासकर उमेश यादव और आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने धमाल मचाया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. एक तरफ जहां उमेश ने गजब की गेंदबाजी कर 4 विकेट लिए तो वहीं दूसरी ओर रसेल ने अपना पुरान रूप दिखाकर फैन्स का दिल जीत लिया. रसेल की बल्लेबाजी देखकर किंग खान शाहरुख (Shahrukh Khan) भी कमेंट किए बिना नहीं रह पाए. शाहरुख ने ट्ववीट कर टीम को बधाई दी और साथ ही रसेल के धमाके पर उन्हें बधाई दी. किंग खान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आपका फिर से स्वागत है मेरे दोस्त रसेल,कब से गेंद को इतनी ऊंची उड़ान भरते नहीं देखा था.' SRK ने उमेश की गेंदबाजी पर भी रिएक्ट किया तो वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम की जीत के लिए बधाई दी है. IPL: 'शाहरुख खान' का विकेट गिरा तो उधर सुहाना खान की खुशी का ठिकाना न रहा- Video

बता दें कि रसेल ने (Andre Russell) ने 70 रनों की अपनी पारी में 8 छक्के लगाए और मात्र 31 गेंदों का सामना किया. उनकी बल्लेबाजी की धूम के कारण ही टीम आसानी के साथ मैच जीतने में सफल रही. वैसे, मैच में उमेश को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की थी और 18.2  ओवर में 137 रन बनाए थे. जिसमें सबसे ज्यादा रन भानुका राजपक्षे ने 9 गेंद पर 31 रन बनाए. IPL 2022: दो साल में दूसरे पचासे के साथ आंद्रे रसेल ने दिखाया पुराना अंदाज, धो पाएंगे यह "धब्बा"

Advertisement

इसके अलावा आखिरी समय में रबाडा ने 16 गेंद पर 25 रन बनाकर किसी तरह टीम को 137 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद केकेआर ने 14.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.  आईपीएल प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो अब केकेआर 3 मैच में 2 मैच जीतकर टॉप पर पहुंच गया है.  IPL 2022: अपनी बायोपिक देखने के बाद प्रवीण तांबे लगभग रो पड़े, आंसुओं के दिया यह संदेश, video

Advertisement

अग्रवाल ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया
केकेआर से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान ने हार के लिए अपने बल्लेबाजों को जिम्मेदार बताया है. मैच के बाद अग्रवाल ने कहा कि, ‘‘हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. गेंद से शुरुआत में हमने अच्छी टक्कर दी लेकिन इसके बाद आंद्रे रसेल क्रीज पर उतरे और तूफानी बल्लेबाजी की। इसके लिए उसे श्रेय जाता है। हमने 50 रन के आसपास उनके चार विकेट चटका दिए थे लेकिन रसेल ने मैच हमारे से छीन लिया। हमारे लिए काफी सकारात्मक पक्ष रहे.'' 
 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: RJD ने शुरु की चुनाव की तैयारी, हर बूथ पर मौजूद होंगे कार्यकर्ता | Metro Nation @10