Shafali Verma Hat-trick: विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल 15 मार्च को खेला गया था. मुंबई इंडियंस ने खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर दूसरी बार लीग का खिताब अपने नाम किया थाय वहीं इस फाइनल में दिल्ली के लिए खेलने वालीं शेफाली वर्मा और निकी प्रसाद दो दिन बाद ही अंडर 23 वन-डे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में खेलती हुई नजर आईं.
शेफाली, जो 2024 महिला टी20 विश्व कप में भारत के ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के बाद से सीमित ओवर प्रारूपों में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पक्ष से बाहर हो गई हैं, वो एक बार फिर बल्ले से विफल रहीं, लेकिन इस बार उन्होंने गेंद से अपना कमाल दिखाया.
कर्नाटक मुकाबले में एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई दिख रही थी ऐसे में वर्मा खुद गेंदबाजी के लिए आईं. एक नियमित गेंदबाज न होते हुए भी, शेफाली के ऑफ-ब्रेक ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 विकेट दिलाए हैं.
शेफाली ने पारी के 44वें ओवर में - उस समय कर्नाटक का स्कोर 188-4 था - उन्होंने पांचवीं गेंद पर सलोनी पी को कैच आउट किया और छठी गेंद पर विकेटकीपर सौम्या वर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर, 46वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने नमिता डिसूजा को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की. शेफाली ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके बनाए.
मिथिला विनोद की 87 गेंदों में 90 रन की पारी ने अंततः कर्नाटक को 217 रन पर पहुंचा दिया. हरियाणा के लिए पारी की शुरुआत करने आईं, वर्मा ने 18 रन पर पवेलियन लौटे से पहले 12 गेंदों का सामना किया चार चौके लगाए.
हरियाणा एक समय 71 के स्कोप पर तीन विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन सोनिया मेंधिया (79 गेंदों में 66) और तनीषा ओहलान (77 रन पर नाबाद 77) ने तेजी से 92 रन जोड़े. इसके बाद त्रिवेणी वशिष्ठ (नाबाद 25 रन, 37 गेंदों) ने ओहलान को छह विकेट और आठ ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा पूरा करने में मदद की.
यह 2024-25 में किसी भारतीय महिला द्वारा चौथी हैट्रिक है लेकिन 50 ओवर के क्रिकेट में पहली है. पहले तीन - ज़ोथन सांगी (गुजरात के खिलाफ मिजोरम के लिए), सैका इशाक (भारत ई के खिलाफ भारत ए के लिए), और वैष्णवी शर्मा (मलेशिया अंडर19 के खिलाफ भारत अंडर19 के लिए) सभी 20 ओवर के खेल में आए थे. क्वार्टर फाइनल में हरियाणा का मुकाबला मध्य प्रदेश से होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल की शुरुआत से ठीक पहले गुजरात टाइटंस में हुआ बड़ा बदलाव, अब इनके पास आई फ्रेंचाइजी की कमान
यह भी पढ़ें: "वे लोग सोने की तरह हैं..." डेल स्टेन और शेन बॉन्ड ने बताया ये दो गेंदबाज हैं वर्ल्ड क्रिकेट के 'गोल्ड'