U19 World Cup: भारत को चैंपियन बनाने के बाद रोने लगी कप्तान शेफाली वर्मा, आंसू पर काबू नहीं कर सकीं, देखें Video

U19 Women's World Cup Final: विश्व चैंपियन बनने के बाद भारत की कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma Women's U19 WC) इमोशनल भी नजर आई और उनके आंखों से आंसू भी निकले,  दरअसल, मैच के बाद शेफाली इंटरव्यू दे रहीं थी, तभी बात करते-करते भारतीय कप्तान के आंखों से आंसू निकल आए और फूट-फूटकर रोने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Shafali Verma viral video: शेफाली वर्मा हुई इमोशनल

U19 Women's World Cup Final: विश्व चैंपियन बनने के बाद भारत की कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma Women's U19 WC) इमोशनल भी नजर आई और उनके आंखों से आंसू भी निकले,  दरअसल, मैच के बाद शेफाली इंटरव्यू दे रहीं थी, तभी बात करते-करते भारतीय कप्तान के आंखों से आंसू निकल आए और फूट-फूटकर रोने लगी. आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेफाली के इमोशनल अंदाज को भी शेयर किया है.  शेफाली की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम ने महिला टी-20 का खिताब जीतकर यकीनन एक नया इतिहास लिख दिया है. 

शेफाली की कप्तानी में भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने वही काम किया जो साल 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत ने पहली बार टी-20 विश्व चैंपियन का खिताब जीता था. बता दें कि साल 2007 में पहली बार टी-20 विश्व कप खेला गया था और भारत खिताब जीतने में सफल रहा था. सबसे दिलचस्प बात ये था कि टी-20 का पहला सीजन भी साउथ अफ्रीका में खेला गया था. अब महिला अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन भी साउथ अफ्रीका में खेला गया और भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल रही. 

फाइनल मैच की बात करें तो भारतीय महिला खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाकर इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पहली बार अंडर 19 टी-20 विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया.  

भारतीय महिला टीम ने पहले आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप फाइनल में  इंग्लैंड को 36 गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. भारत ने इंग्लैंड की पारी को 17.1 ओवर में महज 68 रन पर समेटने के बाद 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर शनिवार को अपना 19वां जन्मदिन मनाने वाली कप्तान शेफाली वर्मा को शानदार तोहफा दिया. (भाषा के साथ इनपुट)

ये भी पढ़े- 

पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, देखें मजेदार वीडियो

बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: 12वीं मंजिल तक कैसे पहुंचा हमलावर ? मामले में उठ रहे कई सवाल
Topics mentioned in this article