रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शुक्रवार को हुए आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. यानी बैंगलोर के लिए ट्रॉफी (IPL Trophy) जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. टीम स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को सोशल मीडिया पर फ्रैंचाइजी से जुड़े सभी लोगों के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है. सीजन के अपने आखिरी मैच में आरआर के खिलाफ कोहली सिर्फ 7 रन पर आउट हो गए थे. कोहली इसी तरह पूरे सीजन बल्ले से अपने फार्म के साथ जूझ रहे. आरसीबी के पूर्व कप्तान ने "12th Man Army" यानी बैंगलोर के फैंस और मैनेजमेंट को उनके लगातार सपोर्ट और "क्रिकेट को खास बनाने" के लिए शुक्रिया कहा.
यह भी पढ़ें: Video: जीत के बाद ऐसा था RR के ड्रेसिंग रूम का माहौल, कोच संगाकारा ने फाइनल के लिए तैयार रहने को कहा
कोहली ने पोस्ट के साथ लिखा, कभी आप जीतते हैं, और कभी आप नहीं, लेकिन 12th Man Army आप शानदार रहे हैं, हमारे पूरे अभियान में हमारा हमारा समर्थन करते हैं. आप क्रिकेट को खास बनाते हैं. सीखने का दौर कभी रुकता नहीं है. मैनेजमेंट टीम, सपोर्ट स्टाफ और इस फ्रेंचाइजी से जुड़े उन सभी लोगों का धन्यवाद. अगले सीजन में मिलते हैं."
33 वर्षीय क्रिकेटर के लिए आईपीएल 2022 काफी मुश्किलों भरा रहा. कोहली इन 16 मैचों में सिर्फ 341 रन बनाने में सफल रहे, जिसमें दो अर्धशतकीय पारी शामिल हैं. उनके इस संघर्ष के बीच कई पूर्व क्रिकेटरों ने, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री भी शामिल हैं, ने कोहली को कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है.
विराट को भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने जा रही आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. इस घरेलु सीरीज की शुरुआत 9 जून से होगी.
यह भी पढ़ें: Qualifier2: आईपीएल से बाहर होने के बाद आरसीबी के फैंस कुछ ऐसे भड़के विराट कोहली पर
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी इस साल का आईपीएल सीजन बतौर बल्लेबाज और कप्तान बेहद खराब गया है.
कोहली और रोहित, दोनों इंग्लैंड में घरेलू टीम के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट मैदान पर वापसी करेंगे. यह टेस्ट मैच 1 से 5 जुलाई के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा.
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइ