IPL 2022 : 10 करोड़ 75 लाख खर्च करके मिले 4 विकेट, देखिए टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ियों ने अभी तक क्या किया

आईपीएल 2022 का आधा सीजन बीत चुका है 38 मैच खेले जा चुके हैं. ऐसे में चलिए एक नजर डाल लेते हैं कि सभी टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कि उन्होंने अभी तक क्या किया. 

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
लगभग सभी टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ियों ने अभी तक औसत प्रदर्शन ही किया है
नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 के ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों पर खूब पैसा लगाया गया लेकिन क्या उतने पैसा जितना रिटर्न भी इन टीमों को मिल पाया है या नहीं. आईपीएल 2022 का आधा सीजन बीत चुका है 38 मैच खेले जा चुके हैं. ऐसे में चलिए एक नजर डाल लेते हैं कि सभी टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कि उन्होंने अभी तक क्या किया. 

मुंबई इंडिंयंस (Mumbai Indians)
सबसे पहले बात करेंगे मुंबई इंडिंयंस की..इन्होंने ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी ईशान किशन को 15.25 करोड़ रूपयों में खरीदा था जिन पर इस  समय सबसे ज्यादा सवाल खड़े किए जा रहे हैं इन्होंने अभी तक कुल 8 मैचों में 199 रन बनाए हैं जिसमें एक मैच में दिल्ली के खिलाफ 81 रनों की पारी है. अभी तक इनका औसत 28 का रहा है और अपने 8 मैचों में कुल 3 छक्के लगाए हैं, आखिर पांच पारियों पर एक नजर डालें तो  8, 0, 13, 3, 26 रन बनाए हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
इसके बाद बात करते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की. इस टीम ने दीपक चाहर को सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा था लेकिन बदकिस्मती से वे चोटिल होने के चलते एक भी मैच नहीं खेल सके और आईपीएल से  बाहर हो चुके हैं. 

यह पढ़ें- LSG vs MI: खराब दिन और इशान किशन को झेलनी पड़ी कई पहलुओं से मार, आप खुद देख लीजिए

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
अब बात करते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की, इन्होंने श्रेयस अय्यर को 12 करोड़ 25 लाख रूपयों में खरीदा  और टीम का कप्तान बनाया था. इस प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है. इन्होंने 8 मैचों में 35 की औसत से 248 रन बनाए हैं. दो अर्धशतक भी  उन्होंने बनाए हैं. 

पंजाब  किंग्स (Punjab Kings)
पंजाब की बात करें तो  सबसे मंहगा विदेशी खिलाड़ी इस टीम ने खरीदा जी हां हम बात कर कर रहे हैं इंग्लिश ऑल राउंडर लियम लिविंगस्टॉन की. पंजाब ने इनको 11.50 करोड़ रुपयों में खरीदा था इन्होंने चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले 7 मैचों में 226 रन बनाए हैं इनका औसत 32 का रहा है और 16 छक्के अभी तक लगा चुके हैं. 

Advertisement

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)
गुजरात टाइटंस की अगर बात करें तो लॉकी फरग्यूशन को इनके ऑक्शन में खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं, इनको  गुजरात ने 10 करोड़ रुपयों में खरीदा था. लॉकी ने गेंदबाजी ने इस टीम को कई बड़ी सफलताएं दिलाई हैं. रन तो इन्होंने अभी तक एक भी नहीं बनाया है लेकिन अगर गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने 7 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं इस दौरान इनका इकॉनमी 8.32 का रहा है. 

यह भी पढ़ें- PBKS vs CSK: ये छोड़े 2 कैच चेन्नई को भारी न पड़ जाएं, फैंस ने सोशल मीडिया पर सुनाए जमकर ताने

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants)
लखनऊ के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी रहे इनके तेज गेंदबाज आवेश खान, इनको इस टीम ने 10 करोड़ रूपयों में खरीदा था. आवेश खान अभी तक 7 मैचों में 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इनका इकॉनमी इस दौरान 8.29 का रहा है. 

Rajasthan Royals
चलिए बढ़ते हैं अगली टीम की तरफ नंबर आता है राजस्थान ऱॉयल्स का, इनके सबसे महंगे खिलाड़ी थे प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) जिनको इस टीम ने 10 करोड़ रुपयों में खरीदा था.  7 मैचों में सिर्फ 8 विकेट ले पाए हैं. इनका इकॉनमी 8.14 का रहा है. इन्होंने अभी तक 28 ओवर गेंदबाजी की है. 

Advertisement

Royal Challengers Bangalore
अगली टीम का नाम है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, इस टीम ने ऑक्शन में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को 10 करोड़ 75 लाख रुपयों में खरीदा था. अगर इनके प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो 7 मैचों में इन्होंने 9 विकेट हासिल किए हैं. इनका इकॉनमी रेट काफी अच्छा रहा है सिर्फ 7.42 की औसत से इन्होंने रन खर्च किए हैं. 

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए थे विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन पर. इनको 10 करोड़ 75 लाख रुपयों में खरीदा था. अगर इनके रनों की बात करें तो 6 पारियों में 113 रन बनाए हैं इनका औसत शानदार 56.50 का रहा है क्योंकि 6 पारियों में से 4 में ये नॉट आउट भी रहे हैं. अपनी छह पारियों में इन्होंने कुल 5 छक्के लगाए हैं. 

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो इनके सबसे महंगे खिलाड़ी थे शार्दुल ठाकुर जिसके लिए इस टीम ने 10 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए थे. वैसे तो शार्दुल गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करते हैं लेकिन अभी तक इस सीजन में उन्होंने बल्ले से सात मैचों में 80 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी में 7 मैचों में सिर्फ 4 विकेट हासिल हुई हैं. इनका  इकॉनमी भी 9.60 का रहा है तो कह सकते हैं शार्दुल के लिए ये सीजन अभी तक ठीक नहीं जा रहा. 
 

Featured Video Of The Day
Call Centre Scam: Jaipur में एक गैंग ने 500 से ज्यादा लोगों से की ठगी, 4 गिरफ्तार