बांग्लादेश से मिली जीत के बाद महिला वर्ल्डकप Point Table में बदलाव, भारत की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बरकरार

आपको बता दें कि विश्वकप में इस बार राउंर रोबिन फॉर्मेट से मुकाबले खेले जा रहे हैं इसका मतलब है कि लीग मैच खत्म होने के बाद जो भी टॉप की चार टीमें होंगी वे सेमीफाइनल  खेलने वाली हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भारत ने बांग्लादेश को 110 रनों से हरा दिया है
नई दिल्ली:

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (Womens World Cup 2022) में अपने छठे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. भारत ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 110 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 229 रन बनाए और उसके बाद बांग्लादेश को टीम को महज 119 रनों पर ढेर कर दिया. भारत (IND W vs BAN W) ने छठे मैच में तीसरी जीत दर्ज की है और वो अब टीम अंक तालिका में वेस्टइंडीज को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी है. 

यह पढ़ें- IPL 2022 : लखनऊ सुपर जायंट्स की मुश्किलें बढ़ीं, Mark Wood की जगह आने वाले गेंदबाज को भी नहीं मिली NOC

भारत की इस जीत के बाद जानिए भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कितनी है, भारत पिछले विश्वकप में फाइनल खेलने वाली एक टीम है. 

अंक तालिका : (Point Table)

1. ऑस्ट्रेलिया (P6 W6 L0; अंक 12; NRR +1.28)

2. दक्षिण अफ्रीका (P5 W4 L1; अंक 8; NRR +0.09)

3. भारत (P6 W3 L3; अंक 6; NRR +0.76)

4. वेस्ट इंडीज (P6 W3 L3; अंक 6; NRR -0.88)

5. इंग्लैंड (P5 W2 L3; अंक 4; NRR +0.32)

6. न्यूजीलैंड (P6 W2 L4; अंक 4; NRR -0.22)

7. बांग्लादेश (P5 W1 L4; अंक 2; NRR -0.75)

8. पाकिस्तान (P5 W1 L4; अंक 2; NRR -0.87)


आपको बता दें कि विश्वकप में इस बार राउंर रोबिन फॉर्मेट से मुकाबले खेले जा रहे हैं इसका मतलब है कि लीग मैच खत्म होने के बाद जो भी टॉप की चार टीमें होंगी वे सेमीफाइनल  खेलने वाली हैं. 

यह भी पढ़ें- ऐसा आज तक किसी बल्लेबाज ने नहीं किया होगा! बिना शॉट खेले फील्डरों की लगवाई दौड़, गेंदबाज का आ गया गुस्सा, देखिए VIDEO

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यास्तिका भाटिया ने शानदार अर्धशतक बनाया उसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया है.  भारत ने फिर एक बार फिर गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के चलते एक और जीत हासिल हुई है.  भारत के लिए, स्नेह राणा ने चार विकेट लेकर वापसी की,  बांग्लादेश के बल्लेबाज भारत के गेंदबाजी आक्रमण के दबाव में दिखे. इससे पहले मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से शिकस्त देकर प्रतियोगिता में अपना विजयी क्रम बरकरार रखा. 

Advertisement

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Featured Video Of The Day
मानव तस्करी का कनाडाई कॉलेज कनेक्शन! कॉलेजों पर ED की नजर | Metro Nation @10