BBL में सिडनी के खिलाड़ी ने पकड़ा अबतक का सबसे हैरान कर देना वाला कैच, लोगों का यकीन कर पाना हुआ मुश्किल, देखें Video

सिडनी सिक्सर्स के खिलाड़ी बेन द्वाराहुसि (Ben Dwarshuis) ने लंबी छलांग लगाते हुए पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच. आप भी देखें

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सिडनी:

बिग बैश लीग (Big Bash League) का 25वां मुकाबला बीते बुधवार को सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) और ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला गया. इस लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स की टीम को दो विकेट से जीत मिली. मैच के दौरान एक ऐसा भी पल देखा जब सभी क्रिकेटप्रेमियों की धड़कने थम सी गईं. दरअसल ब्रिस्बेन के लिए पारी की शुरुआत जिमी पियर्सन और क्रिस लिन करने आए. टीम के 31 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज लिन जिस तरह से आउट हुए उसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए.

ब्रिस्बेन के सलामी बल्लेबाज ने सिडनी सिक्सर्स के लिए गेंदबाजी करने आए 29 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज सीन एबॉट (Sean Abbott) की एक पटकी हुई गेंद पर ऑफसाइड पर जोरदार शॉट लगाने का प्रयास किया. इस दौरान गेंद और बल्ले के बीच सही तरीके से संपर्क भी हुआ. लेकिन 30 गज के अंदर क्षेत्ररक्षण कर रहे बेन द्वाराहुसि (Ben Dwarshuis) ने एक लंबी छलांग हुए कैच लपकर सबको हैरान कर दिया. 

Advertisement

विदेशी जमीं पर बुमराह का डंका, यह कारनामा करने वाले बनें पहले भारतीय गेंदबाज

बेन द्वाराहुसि की इस अविश्वसनीय कैच की चारो तरफ जमकर सराहना हो रही है. उन्होंने कल के मुकाबले में क्षेत्ररक्षण के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने टीम के लिए पहले गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट चटकाए. इसके पश्चात् जब उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में तीन चौके की मदद से 23 रन की नाबाद महत्वपूर्ण पारी खेली. 

Advertisement

हिमाचल ने पहली बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी

. ​

Featured Video Of The Day
Maharashtra के Sangli पहुंचा Election Carnival, जनता की मांग, भ्रष्टाचार खत्म करने की गारंटी दें