स्कॉट एडवर्ड्स ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में केवल 4 बार हुआ है यह कारनामा

Scott Edwards joins unlucky club of batters in T20I: स्कॉट एडवर्ड्स के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 99 रन पर आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Scott Edwards

Scott Edwards Joins Unlucky Club Of Batters In T20I: नीदरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 99 रन पर आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. एडवर्ड्स से पहले 99 रन के स्कोर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स, डेनिश (डेनमार्क) क्रिकेटर हामिद शाह और सऊदी अरब के अब्दुल वहीद आउट आउट हुए थे.

ओमान के खिलाफ 99 रन पर आउट हुए एडवर्ड्स

नीदरलैंड और ओमान की टीम मौजूदा समय में 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तहत आमने सामने है. सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते कल (14 नंबर 2024) अल अमेरात क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉट एडवर्ड्स अपनी टीम के लिए बेहद लय में नजर आए. 

28 वर्षीय स्कॉट एडवर्ड्स ने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 55 गेंदों का सामना किया. इस बीच 180.00 की स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाने में कामयाब रहे. हालांकि, वह अपना सेंचुरी पूरी कर पाते उससे पहले सुफयान महमूद ने अपनी ही गेंद पर उनका शानदार कैच पकड़ते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. 

नीदरलैंड को मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो स्कॉट एडवर्ड्स जरुर अपना शतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन उनकी उम्दा बल्लेबाजी के बदौलत नीदरलैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाने में कामयाब हुई थी. 

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन तक ही पहुंच पाई. नतीजन टीम को 50 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: ऋषभ पंत की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग तो बहुत देखा होगा, क्या आपने 100 डॉलर वाली बॉल देखी?

Featured Video Of The Day
Dharavi Redevelopment Project 10 लाख लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देगा : Gautam Adani | NDTV India
Topics mentioned in this article