Scott Boland: जो नहीं कर पाए रबाडा और मार्को जेनसन जैसे गेंदबाज, वह बड़ा रिकॉर्ड स्कॉट बोलैंड के नाम दर्ज

Scott Boland, Australia vs India, 5th Test: टेस्ट प्रारूप में डेब्यू करने के बाद से स्कॉट बोलैंड की तुलना में किसी अन्य गेंदबाज का पहले स्पेल में बेहतर गेंदबाजी औसत नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Scott Boland

Scott Boland, Australia vs India, 5th Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्कॉट बोलैंड को अबतक उतनी महत्ता नहीं मिली है, जितने के वो हकदार हैं. अक्सर देखा जाता है कि किसी तेज गेंदबाज के चोटिल होने के बाद उन्हें कंगारू टीम में शामिल किया जाता है. मगर वो नियमित रूप से टेस्ट टीम में शामिल किए जाने के हकदार हैं. ये हम नहीं, बल्कि उनके आंकड़े जवाब दे रहे हैं. टेस्ट प्रारूप में डेब्यू करने के बाद से स्कॉट बोलैंड की तुलना में किसी अन्य गेंदबाज का पहले स्पेल में बेहतर गेंदबाजी औसत नहीं है. 

बोलैंड के डेब्यू के बाद से टेस्ट प्रारूप के पहले स्पेल में बेहतर औसत वाले गेंदबाज 

13.1 - स्कॉट बोलैंड - ऑस्ट्रेलिया 
16.3 - मार्को जेनसन - दक्षिण अफ्रीका 
18.5 - वियान मुल्डर - दक्षिण अफ्रीका 
18.7 - कगिसो रबाडा - दक्षिण अफ्रीका 
18.8 - विलियम ओ'रूर्के - न्यूजीलैंड 

यशस्वी जायसवाल को बोलैंड ने दिखाया पवेलियन का रास्ता 

स्कॉट बोलैंड का जलवा सिडनी टेस्ट में भी देखने को मिला रहा है. उनकी उम्दा गेंदबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने पहले दिन के लंच घोषित होने तक पांच ओवरों की गेंदबाजी की है. इस बीच 1.00 की इकोनॉमी से पांच रन खर्च करते हुए एक सफलता प्राप्त की है. उनके शिकार और कोई नहीं, बल्कि टीम इंडिया के इन्फॉर्म बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बने हैं. जायसवाल को उन्होंने ब्यू वेबस्टर के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. 

स्कॉट बोलैंड का टेस्ट क्रिकेट करियर 

बात करें स्कॉट बोलैंड के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खबर लिखे जाने तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच उनको 24 पारियों में 19.53 की औसत से 47 सफलता हाथ लगी है. बोलैंड का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन सात रन खर्च कर छह विकेट है. 

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: कैच पकड़ने के बाद केएल राहुल को चिढ़ाने क्यों लगे सैम कोनस्टास? VIDEO

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor के खिलाफ एक और FIR दर्ज | Assam Coal Mine Accident में 3 की मौत, कई मजदूर फंसे
Topics mentioned in this article