सावधान टीम इंडिया! एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में आए 2 नए महारथी, आंकड़े देख दहल जाएंगे आप

Australia Has Announced Their 14 Member Squad For 2nd Test Against India: एडिलेड टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जहां स्कॉट बोलैंड की टीम में वापसी हुई है. वहीं ब्यू वेबस्टर को पहली बार टीम एम् शामिल किया गया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Beau Webster

Australia Has Announced Their 14 Member Squad For 2nd Test Against India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. आगामी मुकाबले के लिए कंगारू टीम ने अपनी 14 सदस्यीय टीम में दो नए खिलाड़ियों की एंट्री की है. ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के साथ-साथ ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्यू वेबस्टर हैं. बोलैंड से तो हर कोई अच्छी तरह से परिचित है, लेकिन ब्यू वेबस्टर को बहुत कम लोग जानते हैं, तो बता दें कि मार्श की चोट को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है. वेबस्टर भी मार्श की तरह ही बल्ले और गेंद से जलवा बिखरने में माहिर हैं. जिनकी मौजूदा उम्र 30 साल है. 

ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट करियर 

बात करें ब्यू वेबस्टर के घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास की 159 पारियों में 37.83 की औसत से 5297 रन निकले हैं. वहीं लिस्ट ए की 48 पारियों में 31.35 की औसत से 1317 और टी20 की 75 पारियों में 27.16 की औसत से 1630 रन बनाए हैं. 

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 142 पारियों में 37.39 की औसत से 148, लिस्ट ए की 45 पारियों में 31.02 की औसत से 44 और टी20 की 45 पारियों में 43.71 की औसत से 21 विकेट चटकाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 12 और लिस्ट ए क्रिकेट में एक शतक दर्ज है. 

Advertisement

बोलैंड का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शिरकत कर चुके हैं. मगर पहले टेस्ट मैच के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था. उन्होंने कंगारू टीम के लिए अबतक 10 टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनको टेस्ट की 19 पारियों में 20.34 की औसत से 35, वनडे की 13 पारियों में 45.31 की औसत से 16 और टी20 की तीन पारियों में 30.00 की औसत से तीन विकेट हाथ लगे हैं.

Advertisement

दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम 

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से बाहर होगा भारत का यह बड़ा दिग्गज ! फैन्स के बीच मची खलबली
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Khandwa में मशाल जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, Video देख दहल जाएंगे आप
Topics mentioned in this article