टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड का करिश्मा, ऑस्ट्रेलिया का तोड़ दिया गुरूर, अपने नाम किया गजब का रिकॉर्ड

Australia vs Scotland, T20 World Cup 2024: स्कॉटलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 180 रन बनाने का कारनामा किया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
S

Australia vs Scotland, T20 World Cup 2024: स्कॉटलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच सेंट लूसिया में खेला जा रहा है. यहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाने में कामयाब हुई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर है.

ब्रैंडन मैकमुलेन ने खेली 60 रन की तेज तर्रार पारी 

स्कॉटलैंड की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज ब्रैंडन मैकमुलेन रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 34 गेंदों का सामना किया. इस बीच 176.47 की स्ट्राइक रेट से 60 रन की तेज तर्रार पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 2 चौके और 6 बेहतरीन छक्के निकले.

कैप्टन बैरिंगटन और मुन्से ने भी बिखेरा जलवा

ब्रैंडन मैकमुलेन के अलावा स्कॉटलैंड की तरफ से कैप्टन बैरिंगटन और सलामी बल्लेबाज मुन्से का भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जलवा देखने को मिला. टीम के लिए बैरिंगटन ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 31 गेंदों का सामना किया. इस बीच 135.48 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 42 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए मुन्से ने 23 गेंद में 35 रन की पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले. 

निचले क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने 11 गेंदों में तेजी से 18 रन जोड़े. इस बीच उनके बल्ले से 1 चौका और 1 छक्का देखने को मिला. 

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ हार के सबसे बड़े विलेन बने थे इमाद वसीम, अब तोड़ी चुप्पी और कही यह बात, VIDEO
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Swachh Bharat, Swachh Vidyalaya: एक पहल जिसका उद्देश्य गरिमा, सुरक्षा और स्वच्छता लाना है