Sarfaraz Khan on Duck vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट बहुत ही रोमांचक मोड़ पर खड़ा था जहाँ टीम इंडिया रविंद्र जडेजा के विकेट गिरने के साथ ही दबाव में आ गई जिसके बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan Wicket vs ENG) बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरे, जडेजा का जब विकेट गिरा तब टीम का स्कोर था 120 रन पांच विकेट के नुकसान पर और टीम इंडिया को जीत के लिए 72 रनों की दरकार थी. डेब्यू के साथ ही दोनों ही परियो में अर्धशतक लगाने वाले सरफराज (Sarfaraz Khan on Duck in Fourth Test) चौथे टेस्ट में इंग्लैंड खिलाफ टीम इंडिया की जीत के सूत्रधार बन सकते थे, लेकिन वो 39वें ओवर के दूसरी गेंद पर ओली पोप के हाथों लपके गए और मात्र एक गेंद खेलकर शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
चौथे दिन लंच ब्रेक के तुरंत बाद शोएब बशीर ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए जडेजा के बाद सरफऱाज (0) को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया है.