Ranji Trophy 2022-23: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज (India vs Australia Test) के पहले दो टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बावजूद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को कोई रोक नहीं पा रहा है. पिछले कुछ सालों में घरेलू सर्किट में लगातार रन बनाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच (Delhi vs Mumbai) में दिल्ली के खिलाफ मुंबई के लिए शतक बनाया. इस सीजन ये सरफराज का तीसरा शतक (Sarfaraz Khan Century) है. स्टार बल्लेबाज ने 155 गेंदों में 16 चौकों और चार छक्कों की मदद से 125 रन बनाए. उनकी पारी ने मुंबई को ऑल आउट होने से पहले 293 रन का टोटल बनाने में अहम रोल निभाया.
सोशल मीडिया पर फैंस ने सरफराज खान के शतक की जमकर तारीफ की है, जबकि कुछ ने पहले दो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए उन्हें बाहर करने के लिए चयन समिति की आलोचना भी की.
देखें फैंस का रिएक्शन
सरफराज खान जारी रणजी ट्रॉफी सीजन (Sarfaraz Khan Ranji Tophy) में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि पिछले साल भी वह इसी तरह समान रूप से प्रभावशाली रहे थे. 2021-22 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सरफराज ने 122.75 की औसत से चार शतक और दो अर्धशतक की मदद से कुल 982 रन बनाए थे. जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 275 रन था. इस बीच, जारी सीजन उन्होंने 107.75 के औसत और 70.54 के स्ट्राइक-रेट से तीन शतक और एक अर्धशतक के साथ 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं.
* Video: सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में ठोका सीजन का तीसरा शतक, सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में मनाया जश्न
* IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के संभावित 11, मध्यक्रम में खेल सकते हैं ईशान किशन
* IND vs NZ 1st ODI: कब और कहां देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पहला वनडे लाइव, जानिए डिटेल्स
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi