''जल जल के भस्म हो जाएं'', सरफराज खान ने जमाया शतक तो झूम उठा सोशल मीडिया, गुदगुदा देंगे पोस्ट

Sarfaraz Khan Score Century: सरफराज खान की उम्दा पारी देख पूरा सोशल मीडिया झूम उठा है. लोग युवा खिलाड़ी की खूब सराहना कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है-

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan, India vs New Zealand: अहम मुकाबले में सरफराज खान के विस्फोटक शतकीय पारी से पूरा सोशल मीडिया झूम उठा है. लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं. युवा बल्लेबाज की जितनी सराहना की जाए, उतनी है. क्योंकि अगर ब्लू टीम को बेंगलुरु टेस्ट में जीत हासिल करनी है तो टॉप क्रम का चलना बेहद जरुरी था. मौजूदा समय में वह टीम के लिए 139 गेंद में 82.01 की स्ट्राइक रेट से 114 बनाकर मैदान में जमें हुए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 15 चौके और 3 बेहतरीन छक्के निकले हैं. खान के बेहतरीन बल्लेबाजी से लोग काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

@SanjuYa32804552 नाम के फैन ने लिखा है, ''शाबाश सरफू. पहला शतक,  जहर वाले जलते रहें और जले जल के भस्म हो जाएं.''

Advertisement

@balakoteswar नाम के क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, ''बधाई हो खान.''

@RealWaqarAfridi नाम के क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, ''सरफराज धोखा नहीं देता. भारी दबाव में सेंसेशनल हंड्रेड.''

Advertisement

@baibhawmishra नाम के शख्स ने लिखा है, ''गिल की जगह इसे पक्की जगह दो.''

@VijaySikriwal नाम के जबरा क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, ''सरफराज खान की जिम्मेदार भरी पारी.''

सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर 

टेस्ट क्रिकेट में दस्तक देने से पहले सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन रहा है. उन्होंने टीम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 51 मैच खेलते हुए 76 पारियों में 69.09 की औसत से 4422 रन बनाए हैं. जिसके बाद उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर जलवा दिखाने का मौका मिला है. सरफराज के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 301 रनों की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- '13 चौके और 3 छक्के', सरफराज खान का धमाका, धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए जमाया सैकड़ा

Featured Video Of The Day
Bengal की खाड़ी में उठा भयंकर तूफान, अब डूब सकता है India का ये इलाका!
Topics mentioned in this article