Rohit Sharma Loses His Cool Over Sarfaraz Khan Bizarre Dismissal: एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला गया. जहां टीम इंडिया छह विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. अभ्यास मैच के दौरान सभी की निगाहें मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान के ऊपर टिकी हुई थीं, लेकिन यहां उन्होंने एक बार फिर से सबको निराश किया और महज एक रन बनाते हुए पवेलियन चलते बने.
27 वर्षीय सरफराज से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं. शायद यही वजह है कि जब वह प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए तब रोहित शर्मा भी अपनी निराशा को नहीं छुपा पाए.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सरफराज के आउट हो जाने के बाद रोहित शर्मा को अपनी टोपी से मुंह को छुपाते हुए देखा जा रहा है. यही नहीं वहां मौजूद स्टाफ भी अपनी निराशा नहीं छुपा पाए और दूसरी तरफ देखते हुए नजर आए.
लगातर फ्लॉप हो रहे हैं सरफराज
सरफराज खान से ब्लू टीम को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन शुरुआती मुकाबलों के बाद लगातार वह टीम को निराश कर रहे हैं. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें प्रत्येक मुकाबले में मौका मिला था. मगर पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी को छोड़कर वह प्रत्येक मैच में फ्लॉप रहे.
कीवी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वह शून्य पर आउट हो गए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 150 रनों की उम्दा शतकीय पारी खेली थी. उसके बाद दूसरे टेस्ट मैच की पहली और दूसरी पारी में वह क्रमशः 11 और 9, जबकि तीसरे टेस्ट मैच की पहली और दूसरी पारी में शून्य और एक रन बनाने में कामयाब रहे थे.
पिछली सीरीज में उनके फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था. उम्मीद थी कि वह अभ्यास मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान एक बार फिर से अपनी तरफ आकर्षित करेंगे, लेकिन ऐसा करने में वह नाकामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- गजब! महज 5 रन देकर 4 विकेट, वेस्टइंडीज के 23 वर्षीय गेंदबाज ने कर दिया कमाल