IND vs NZ 1st Test: "ये तो मेरा...", टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ने के बाद सरफराज खान ने ऐसे भरी हुंकार

IND vs NZ Sarfaraz Khan Statement: पहले टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ जीत के लिए न्यूजीलैंड को पांचवे दिन चाहिए 107 रन

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs NZ 1st Test Sarfaraz Khan

IND vs NZ 1st Test Sarfaraz Khan Statement: सरफराज खान की 150 रन की शानदार पारी के बाद ऋषभ पंत (99) एक बार फिर शतक से चूक गए जिसकी बदौलत भारतीय टीम, न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे दिन 462 रन बना पाई और अब न्यूजीलैंड को पांचवे दिन जीत के लिए मात्र 107 रनों की जरूरत है. पहली पारी में महज 46 रन पर आउट होने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में सरफराज और पंत ने चौथे विकेट के लिए 211 गेंद में 177 रन की साझेदारी के दौरान न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया. भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमटी जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य मिला. सरफराज ने अपनी 195 गेंद की पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाये जबकि पंत ने 105 गेंद की पारी में नौ चौके और पांच छक्के जड़े.

सरफराज खान ने शतकीय पारी पर कहा

सरफराज खान ने टीम इंडिया के लिए अपने पहले टेस्ट शतक को लेकर कहा की मुझे तो बहुत खुशी है, ये मेरा पहला टेस्ट शतक है. उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘मैं अपने पिता (Sarfaraz Khan on His Father) से अक्सर बात करता हूं क्योंकि वह मुझे हर समय प्रेरित करते रहते हैं. मुझे अच्छा महसूस हुआ क्योंकि यह भारत के लिए खेलते हुए मेरा पहला शतक था. यह मेरे लिए बचपन से ही एक सपना रहा है. मैं बहुत खुश हूं.'' उन्होंने कहा,‘‘मैं इस बात को हमेशा ध्यान में रखता हूं कि कल अनिश्चित है. अतीत में ऐसा हुआ है कि कल के बारे में सोचते-सोचते मेरा वर्तमान भी खराब हो गया. इसलिए मैं अब केवल वर्तमान में जीना चाहता हूं.''

Advertisement
Advertisement

सरफराज ने अपनी पारी के दौरान दिखाया कि वह ऑफ साइड के अच्छे बल्लेबाज हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने उनके लिए शॉर्ट पिच गेंद की जिन पर उन्होंने ऑफ साइड में आसानी से रन बनाए. उन्होंने अपने 150 रन में से 83 रन ऑफ साइड में बनाए. उन्होंने कहा,‘‘मैं ऊंची उठती गेंद को खेलना पसंद करता हूं. मेरे घर (मुंबई) में उछाल भरी विकेट है जिस पर मैं नियमित रूप से अभ्यास करता हूं. वे (न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज) मेरे लिए ऑफ के बाहर शॉर्ट गेंद डालने की कोशिश कर रहे थे और मैं बस उसी के अनुसार खेला. यह मजेदार था.''

Advertisement

सरफराज (Sarfaraz Khan Hope Team India Win First Test) ने कहा,‘‘जब बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे तो मैं पंत को स्ट्राइक देने की कोशिश कर रहा था. मैं जानता था कि वह उन पर हावी हो जाएगा. हम दोनों छोर से गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि मैं भी तेज गेंदबाजी आक्रमण का अच्छी तरह से सामना कर रहा था. यह बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट नहीं है. मुझे नहीं लगता कि खेल अभी हमारे हाथ से गया है. गेंद अभी भी अंदर-बाहर कट रही है. इसलिए अगर हम शुरुआत में ही उनके (न्यूज़ीलैंड के) दो-तीन विकेट लेने में सफल रहते हैं तो उनकी बल्लेबाजी चरमर्रा सकती है.''

Advertisement

न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया ही था कि पहले ओवर के दौरान खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने मैच को रोक दिया. इसके बाद तेज बारिश होने लगी और दिन के खेल को समाप्त घोषित कर दिया गया. टीम अब तक चार गेंद की अपनी दूसरी पारी में खाता नहीं खोल सकी. क्रीज पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और डेवोन कोन्वे मौजूद हैं.

Featured Video Of The Day
Rohini Blast Video: क्या Diwali से पहले Delhi को दहलाने की साजिश? | NDTV India