रणजी ट्रॉफी फाइनल (Ranji Trophy Final) के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के खिलाफ शतक जड़ने के बाद मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) बेहद भावुक हो गए. 24 वर्षीय बल्लेबाज ने पूरे जोश और भावुकता के साथ अपने शतक का जश्न मनाया. सेंचुरी पूरा होने पर उन्हें हेलमेट उतार कर बल्ला उपर उठाया, इस बीच खुशी से उनकी आंखें नम हो गई. साथ ही उन्होंने आखिरी में शिखर धवन की तरह 'कबड्डी स्टाइल सेलिब्रेशन' भी किया. इस सीजन ये उनका चौथा शतक (Sarfaraz Khan Century) है और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल आठवां शतक है. बीसीसीआई ने ट्विटर पर सरफराज शान के इस जश्न का वीडियो शेयर किया है.
बीसीसीआई ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, "खिताबी मुकाबले में ये एक शानदार पारी."
सरफराज शान की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भी वीडियो शेयर किया और लिखा, "100% शुद्ध भावनाएं."
सरफराज ने 40 रन पर दिन की शुरुआत की थी और 152 गेंद खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरी छोर पर मुंबई के विकेट गिरने की वजह से खान ने अर्धशतक के बाद तेजी से रन बनाए.
अपने बाकी के पचास रन उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में पूरे किए और मुंबई के स्कोर को 300 रन के पार ले जाने का काम किया.
सरफराज 134 रन बनाकर आउट हो गए और इस तरह मुंबई ने अपनी पहली पारी में 374 रन बनाए.
* 'अपनी पसंदीदा जर्सी' के साथ Rohit Sharma ने पूरे किए 15 साल, भावुक मेसेज के साथ कहा धन्यवाद
* VIDEO: डबल बाउंस वाली गेंद पर Jos Buttler ने लगाया ऐसा छक्का, दर्शकों ने हैरानी में अपने सर पकड़ लिए
मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. जिसके बाद यशस्वी जायसवाल और शॉ ने मिलकर 87 रन की सलामी साझेदारी की. कप्तान शॉ के 47 रन आउट होने पर ये साझेदारी टूटी.
एक छोर पर गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और एक छोर पर जायसवाल ने 78 रन की पारी खेल अपना विकेट गवांया. लेकिन खेल के दूसरे दिन सरफराज खान ने टीम के स्कोर को बड़ा बनाने का काम किया.
मध्य प्रदेश के लिए तेज गेंदबाज गौरव यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe