Champions Trophy 2025 Team India Squad: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. जहां कई स्टार खिलाड़ियों को आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वहीं कई खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का सपना टूट गया है. बात करें किन पांच बड़े खिलाड़ियों को आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
संजू सैमसन
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी संजू सैमसन को एक बार फिर से नाकामयाबी हाथ लगी है. वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर रहने वाले 30 वर्षीय खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी मौका नहीं मिला है, जो बेहद ही चौंकाने वाला है.
सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उम्दा प्रदर्शन करने वाले मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मौका नहीं मिला है. हालांकि, ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेला जाने वाला है. जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है.
मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया के होनहार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मौका नहीं मिला है. हाल ही में संपन्न हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें काफी संघर्ष करते हुए देखा गया था. शायद यही वजह है कि उन्हें भारतीय बेड़े में जगह नहीं मिली है. पेस तिकड़ी में शमी की वापसी हुई है. अन्य दो गेंदबाज बुमराह और अर्शदीप सिंह हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी
टीम इंडिया के उभरते युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी आगामी टूर्नामेंट के लिए अनदेखा किया गया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनके बेहतरीन खेल के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें 15 सदस्यीय टीम में मौका मिल सकता है. मगर उन्हें यहां निराशा हाथ लगी है.
वरुण चक्रवर्ती
घरेलू क्रिकेट में दमदार गेंदबाजी कर रहे वरुण चक्रवर्ती को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नजरंदाज किया गया है. उनकी जगह पर टीम ने मुख्य स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव के ऊपर भरोसा जताया है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप-कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: बुमराह से लेकर शमी तक, इन बड़े 5 सवालों ने चयनकर्ताओं की उड़ा रखी है नींद