Sanju Samson, Rajasthan Royals Rift Rumour On Internet: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन एक बार फिर से चर्चा में हैं. आईपीएल के 18वें सीजन का 32वां मुकाबला 16 अप्रैल 2025 को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. जहां राजस्थान की टीम को 'सुपर ओवर' मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान पारी का आगाज करते हुए आरआर के कप्तान संजू सैमसन अच्छे टच में नजर आए. उन्होंने 19 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया. मगर इसी मैच के दौरान वह चोटिल भी हो गए. जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
दोनों टीमों के बीच जब 'सुपर ओवर' खेले जाने की तैयारी चल रही थी. उस दौरान सैमसन को देखा गया कि वह अपने खिलाड़ियों के गुट से दूर नजर आए. दरअसल, सोशल मीडिया पर उस दौरान के कई वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ आपस में बातचीत कर रह हैं. वहीं संजू सैमसन उनसे अलग खड़े दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि एक खिलाड़ी संजू से कुछ बात करता हूं नजर आ रहा है. जहां वह कुछ बोले बिना सिर्फ इशारा करते हुए आगे चले जाते हैं.
सैमसन के इस वीडियो के सामने आने के-बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ फैंस का कहना है कि टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यह अनबन का संकेत हैं. कुछ फैंस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर स्क्रिनशॉट शेयर कर बताया कि टीम के अंदर मतभेद चल रहा है. हालांकि ये सिर्फ कयास हैं, ऐसा भी हो सकता है कि संजू अपनी चोट और मैच की स्थिति को लेकर गंभीर सोच में हों. कुछ फैंस ने अटकलों को नजरअंदाज करने की सलाह दी है और लिखा शायद संजू उस समय काफी टेंशन में थे.
नीतीश राणा को सुपर ओवर में क्यों नहीं भेजा गया?
'सुपर ओवर' में राजस्थान रॉयल्स ने नीतीश राणा को न खिलाकर यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमायर और रियान पराग को भेजा. इस फैसले पर भी फैंस ने सवाल उठाए हैं.
मैच के बाद नीतीश राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ऐसे फैसले अकेले नहीं लिए जाते हैं. ये कप्तान, कोच और टीम के साथ मिलकर लिए जाते हैं. अगर फैसला सही साबित होता, तो कोई सवाल नहीं करता. हेटमायर हमारे फिनिशर हैं और उन्होंने पहले भी अच्छा खेल दिखाया है.'
बता दें अभी मामला सिर्फ एक वायरल वीडियो पर आधारित है. इसलिए इसे लेकर कोई पक्का दावा करना जल्दबाजी होगा, लेकिन इतना जरूर है कि फैंस इस पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
यह भी पढ़ें- हैप्पी बर्थडे IPL! टूर्नामेंट को फर्श से अर्श पर किसने पहुंचाया? कौन हैं यहां के बेस्ट प्लेयर? जानिए