टी20 में भारत के लिए इन 7 दिग्गजों ने बनाए हैं सबसे तेज 7000 रन, सैमसन ने तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड

Sanju Samson Broke MS Dhoni Record: टी20 में सबसे एज 7000 रन बनाने के मामले में संजू सैमसन ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को पछाड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanju Samson

Sanju Samson Broke MS Dhoni Record: टीम इंडिया के होनहार खिलाड़ी संजू सैमसन मौजूदा समय में जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में शतक जड़ने वाले 29 वर्षीय बैटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी आतिशी बल्लेबाजी करते हुए सैकड़ा जमाया है. जिसके बाद वह भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

यही नहीं संजू सैमसन टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले भारत की तरफ से सयुंक्त रूप से सातवें खिलाड़ी भी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की बराबरी की है. रॉबिन ने भी 7000 के आंकड़े को छूने के लिए 269 पारियों का सहारा लिए था. वहीं संजू को भी इस खास उपलब्धि को पाने में 269 पारी लगे हैं. 

सैमसन ने धोनी को पछाड़ा 

संजू सैमसन ने एमएस धोनी को टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. माही को खास आंकड़े तक पहुंचने में 305 पारियां लग गई थी. वहीं संजू केवल 269 पारियों में बड़े मुकाम को हासिल लिया है. 

केएल राहुल के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड 

भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने का खास कारनामा मौजूदा बल्लेबाज केएल राहुल के नाम दर्ज है. राहुल ने 7000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 191 पारियों का सहारा लिया था. 

टॉप सिक्स में ये दिग्गज 

राहुल के बाद दूसरे स्थान पर विराट कोहली (212), तीसरे स्थान पर शिखर धवन (246), चौथे स्थान पर सूर्यकुमार यादव (249), पांचवें स्थान पर सुरेश रैना (251) और छठवें स्थान पर रोहित शर्मा (258) का नाम आता है. सातवें स्थान पर अब रॉबिन और संजू संयुक्त रुप से एक स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें- तिलकरत्ने दिलशान नहीं अब दुनिया कुसल परेरा को रखेगी याद, श्रीलंका के लिए रच दिया इतिहास
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Canada Row: PM Modi की कूटनीति के आगे बैकफुट पर Justin Trudeau | Khabar Pakki Hai| NDTV India
Topics mentioned in this article