Sanju Samson: 'कितने भी मौके...', संजू सैमसन पर भड़का फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Sanju Samson Super Over: भारत तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर तीन मैच की सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Sanju Samson in Super Over IND vs AFG

Sanju Samson: अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने आखिरी टी 20 मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Century) के धमाकेदार शतक की बदौलत 212 रन बनाये लेकिन अफगानिस्तान ने 212 रन बनाकर इस मुकाबले को टाई कर दिया और फिर सुपर ओवर के द्वारा मैच का रिजल्ट आया. इससे पहले रोहित ने 69 गेंद में 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाये. वहीं रिंकू ने 39 गेंद में 69 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें दो चौके और छह छक्के शामिल थे. दोनों ने पांचवें विकेट की अटूट साझेदारी में 190 रन बनाये.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय पर चार विकेट 22 रन पर गंवा दिये थे. इसके बाद रोहित और रिंकू ने शुरूआत में संभलकर खेलते हुए पारी को संभाला और फिर हाथ खोलने शुरू किये. भारत और अफगानिस्तान के बीच एक नहीं बल्कि दो सुपर ओवर करने पड़े क्योंकि पहला सुपर ओवर भी टाई रहा था, पहले सुपर ओवर में मुकेश कुमार गेंदबाजी करने आये जिसमें अफगानिस्तान ने एक विकेट पर 16 रन बनाये.

संजू क्यों हो गए गुस्से का शिकार 

कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला एक समय में बहुत गलत दिख रहा था जब टीम ने 22 रन के भीतर 4 विकेट गवां दिए थे, संजू सैमसन को आखिरी टी 20 में प्लेइंग 11 में मौका मिला था लेकिन संजू (Sanju Samson Duck in 3rd T20 vs AFG) इस मौके का भी फायदा नहीं उठा पाए और शून्य (0) पर पवेलियन लौट गए. भारत ने रोहित के दो छक्कों से एक विकेट गंवाकर 16 रन बना लिये और स्कोर फिर टाई हो गया. इससे फिर दूसरा सुपर ओवर खेला गया. इसमें रोहित पांचवीं गेंद पर रिटायर्ड हो गये थे. दूसरे सुपर ओवर में भारतीय टीम ने रोहित के एक छक्के और एक चौके से पांच गेंद में दो विकेट गंवाकर 11 रन बनाये. इसमें रोहित रन आउट हुए और फरीद अहमद ने रिंकू सिंह को आउट किया. 

Advertisement

रिंकू का विकेट गिरने के बाद संजू को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया क्योंकि वह किसी तेज़ हीटर की जरूरत थी जो पलक झपकते गेंद को बॉउंड्री से बाहर भेजने की ताकत रखता हो लेकिन संजू जब क्रीज़ पर आये अब 2 गेंदे बची हुई थी लेकिन संजू क़ैस अहमद की गेंद पर बल्ला तो चलाये लेकिन गेंद उनके बल्ले से दूर रही फिर भी संजू रन चुराने के लिखे दौर पड़े और रन आउट हो गए जिसको लेकर फैंस एक्स पर अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. इसके बाद रवि बिश्नोई दूसरा सुपर करने उतरे और उनकी तीन गेंद में अफगानिस्तान ने एक रन पर दो विकेट गंवा दिये जिससे भारत मैच जीत गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: क्या होगा Mehrauli की जनता का फ़ैसला? | Public Opinion | NDTV India