रोहित शर्मा के लिए 50 करोड़ की बोली लगाएगा लखनऊ सुपर जायंट्स?, संजीव गोयनका का आया जवाब

Sanjeev Goenka Gave Big Statement On Rohit Sharma: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025 ऑक्शन में रोहित शर्मा के लिए 50 करोड़ की बोली लगाएगी? इस सवाल का जवाब एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने दिया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
R

Sanjeev Goenka Gave Big Statement On Rohit Sharma: आईपीएल 2025 के शुरू होने में अभी काफी दिन शेष बचे हुए हैं, लेकिन सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में बीते कल (28 अगस्त) लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपने अगले मेंटर के नाम का ऐलान किया. फ्रेंचाइजी की तरफ से किसी और को नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जहीर खान को अपना अगला मेंटर बनाया गया है. 

आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ की टीम ने अपनी एक समस्या का समाधान तो ढूढ़ लिया है, लेकिन कप्तानी का मुद्दा अब तक फंसा हुआ है. दरअसल, पिछले 3 सीजन में एलएसजी की अगुवाई केएल राहुल ने की है, लेकिन उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. यही वजह है कि आगामी सीजन से पूर्व फ्रेंचाइजी उनसे दुरी बनाना चाहती है.

इसके अलावा पिछले सीजन में एमआई की तरफ से कप्तानी छीने जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास खुश नहीं हैं. टूर्नामेंट के दौरान एक मैच के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका और रोहित शर्मा को बीच मैदान में बातचीत करते हुए भी देखा गया था. जिसके बाद से ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वह आगामी सीजन में लखनऊ के साथ जुड़ सकते हैं. 

रोहित को लेकर हाल के दिनों में कुछ ऐसी खबरें भी सामने आई हैं कि अगर वह ऑक्शन में उतरते हैं तो एलएसजी उन्हें अपने बेड़े में शामिल करने के लिए 50 करोड़ की धनराशि भी खर्च कर सकती है. इसपर अब संजीव गोयनका ने अपना बयान दिया है. 

स्पोर्ट्स तक के साथ हुई चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, ''मुझे एक बात बताइए. क्या किसी को पता है कि रोहित शर्मा ऑक्शन में उतर रहे हैं? ये सब संभावनाएं केवल अफवाह हैं. हमें तो यह भी नहीं पता है कि मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें रिलीज कर रही है या नहीं.''

लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''अगर वो ऑक्शन का हिस्सा बनते भी हैं तो आप केवल एक खिलाड़ी के ऊपर सैलरी कैप का 50 प्रतिशत खर्च नहीं कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो बाकी के 22 खिलाड़ियों को कैसे मैनेज करेंगे?''

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने एक बात बहुत पते की कही. गोयनका के अनुसार, ''हर कोई इन स्टार खिलाड़ियों को खरीदना चाहता है, लेकिन लीग की बाकी टीमों की भी नजर तो उनके ऊपर हैं. वो भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं.'' 

यह भी पढ़ें- उमरान मलिक इंटरनेशनल लेवल पर क्यों हुए फ्लॉप? पारस म्हांब्रे ने दो टूक में बताया


 

Featured Video Of The Day
US Fed rate Cut: यूएस फेड की ब्याज दरों में कटौती, क्या होगा भारत के मार्केट पर असर?