मांजरेकर ने बताया कि टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार के लिए बैटिंग के लिए कौन सी है आदर्श जगह

T20 World Cup: मांजरेकर बोले, ‘ईशान किशन मेरी पसंद है, ऐसा इस लिए क्योंकि मैं निरंतररता के साथ बल्लेबाजी करने वाला चाहता हूं. सीमित ओवरों के क्रिकेट में कीपिंग उतनी महत्वपूर्ण नहीं है जितनी टेस्ट मैचों में होती है, टी20 में इसका महत्व और भी कम है, इसलिए आप वास्तव में एक बेहतर बल्लेबाज का चुनाव करना चाहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
संजय मांजरेकर ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कई पहलुओं पर बात की है
मुंबई:

टी20  विश्व कप के लिए भारत की टीम ही नहीं, बल्कि बैटिंग क्रम को लेकर भी चर्चा हो रही है. दिग्गज अभी से बता रहे हैं कि किसे कौन से क्रम पर खेलना चाहिए. और संजय मांजरेकर ने भी अपने राज्य के सूर्यकुमार यादव के लिए आदर्श जगह चुन ली है. सूर्यकुमार ने आईपीएल में अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया था.  मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली पारी का आगाज कर सकते हैं, तो सूर्यकुमार यादव तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आदर्श खिलाड़ी हैं.  कोहली और रोहित शर्मा ने इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के पांचवें मैच में पारी का आगाज करते हुए 94 रन की साझेदारी की थी. उन्होंने 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक साथ सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाई थी.

नवदीप सैनी ने इन दो बड़े विकेट से पहले वनडे के लिए ठोका दावा, कुलदीप ने भी, पर सवाल यह है कि...Video

मांजरेकर ने कहा, ‘हां, मुझे लगता है कि वह (सूर्य) इस दौड़ (तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी) में सबसे आगे है, खासकर तब जब खबरें आ रही हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने जा रहे हैं.' उन्होंने कहा, ‘ मुझे नहीं पता कि (केएल) राहुल को लेकर उनकी साथ क्या योजना है, निश्चित रूप से सूर्यकुमार यादव जैसे किसी भी बल्लेबाज की टीम में जगह बनती है। मैंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में पूरे सत्र में शायद ही कभी किसी को इतने प्रभावशाली तरीके से बल्लेबाजी करते देखा हो.'

Advertisement

टी20 विश्व कप को 17 अक्टूबर से भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आयोजित किया जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली आगामी श्रृंखला के बारे में मांजरेकर ने कहा कि वह संजू सैमसन के बजाय निरंतरता (लगातार अच्छी पारी) के साथ बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन को टीम में देखना पसंद करेंगे.  मांजरेकर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे के कौशल का अधिक महत्व है, लेकिन सफेद गेंद (सीमित ओवरों) के प्रारूप में एक अच्छा बल्लेबाज होना बेहतर विकल्प है.

Advertisement

पृथ्वी और पंड्या ने छक्कों की झड़ी से दूसरे इंट्रा-प्रैक्टिस मैच में दिखायी फॉर्म, Video

मांजरेकर बोले, ‘ईशान किशन मेरी पसंद है, ऐसा इस लिए क्योंकि मैं निरंतररता के साथ बल्लेबाजी करने वाला चाहता हूं. सीमित ओवरों के क्रिकेट में कीपिंग उतनी महत्वपूर्ण नहीं है जितनी टेस्ट मैचों में होती है, टी20 में इसका महत्व और भी कम है, इसलिए आप वास्तव में एक बेहतर बल्लेबाज का चुनाव करना चाहेंगे.' उन्होंने कहा, ‘सैमसन जब लय में होते है तो वह अविश्वसनीय बल्लेबाजी करते है, लगता है कि उनसे उससे बेहतर कोई नहीं है. मेरे लिये हालांकि निरंतरता ज्यादा जरूरी है और यही वह जगह है जहां मैं संजू सैमसन की जगह मैं किशन को देखना पसंद करूंगा.'

Advertisement

पूर्व बल्लेबाज के मुताबिक स्पिनर कुलदीप यादव के लिए भी श्रीलंका दौरा अहम होगा. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से चयन किया गया, उससे मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. यह देखकर अच्छा लगा कि कुलदीप यादव को वापस लाया गया है. पिछले साल या कुछ वर्षों में, उन्होंने टीम से अपनी जगह गंवा दी थी.' उन्होंने कहा,‘सीमित ओवरों की भारतीय टीम में एक समय वह (युजवेंद्र) चहल के साथ एक गेम-चेंजर (मैच का रूख मोड़ने वाला) था. यह अच्छा है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें फिर से अपना दावा पेश करने का मौका दिया, क्योंकि उन्हें आईपीएल में ज्यादा मौका नहीं मिल रहा है.'

Advertisement

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए किया 25 सदस्यीय टीम का ऐलान, युवा ऑलराउंडर करेगा कप्तानी

मांजरेकर का मानना है कि हरफनमौला हार्दिक पंड्या टीम में एक बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं. पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले सत्र में ऐसा किया था.  उन्होंने कहा, ‘हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया में खुद को साबित किया कि वह विशुद्ध बल्लेबाज के तौर पर टीम में खेलने में पूरी तरह सक्षम हैं, इसमें कोई शक नहीं कि अब वह ऐसा कर सकते हैं.' 

VIDEO: कुछ महीेने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में ऐसा जहर, India Gate भी गायब! | NDTV India