चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन सा भारतीय खिलाड़ी मचाएगा धमाल? संजय मांजरेकर की भविष्यवाणी

Sanjay Manjrekar Big Statement: चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले देश के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर अपना विचार साझा करते हुए बताया है कि भारत का कौन सा खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी सबसे ज्यादा चमक बिखेर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sanjay Manjrekar

Sanjay Manjrekar Big Statement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. टूर्नामेंट के आगाज से पहले भारतीय टीम भी शानदार लय में आ चुकी है. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए टी20 और वनडे सीरीज में मिली जीत से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बड़ा हुआ है. लोगों को उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी अपने इसी फॉर्म को चैंपियंस ट्रॉफी में भी दोहराएंगे. जिससे उन्हें खिताब जीतने में मदद मिलेगी. 

चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले देश के पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने अपना विचार साझा करते हुए बताया है कि भारत का कौन सा क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी सबसे ज्यादा चमक बिखेर सकता है. मांजरेकर के मुताबिक युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आगामी टूर्नामेंट में भारत के स्टार खिलाड़ी बन सकते हैं.

मांजरेकर ने कहा शुभमन गिल के हालिया फॉर्म और उनके खेल में निरंतर सुधार को देखकर लगता है कि यह टूर्नामेंट उनके लिए बहुत खास साबित हो सकता है. मांजरेकर ने गिल की तारीफ करते हुए कहा कि वह बड़े मैचों में अपनी काबिलियत और भरोसेमंद बल्लेबाजी दिखा सकते हैं.

Advertisement

ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ हुई चर्चा के दौरान मांजरेकर ने कहा, 'आज की पारी में सबसे खास बात यह रही कि गिल ने कितनी आसानी से शतक पूरा कर लिया. मैंने पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को ऐसा करते हुए देखा है. आप देखते रहते हैं और लगता है कि बल्लेबाज 60 या 70 रन पर खेल रहा है, लेकिन जब नजर ऊपर उठती है तो शतक पूरा हो गया होता है. 50 ओवर के प्रारूप में यह एक बेहतरीन खिलाड़ी की पहचान है.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'यह टूर्नामेंट शायद वह मंच साबित होगा, जहां शुभमन गिल खुद को बाकी खिलाड़ियों से अलग साबित कर सकते हैं. वह इस समय अपने खेल में आक्रमण, बचाव और सिंगल-डबल लेकर स्ट्राइक रोटेट करने के बीच सही संतुलन बना पा रहे हैं. वनडे में उनका यह संतुलन टेस्ट और टी20 क्रिकेट की तुलना में बेहतर दिख रहा है.'

Advertisement

बता दें गिल हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में जबरदस्त लय में नजर आए थे. उन्होंने तीन पारियों में 259 रन बनाए और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने.

Advertisement

सीरीज के दौरान आखिरी मुकाबले में गिल ने 102 गेंदों पर 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. जिसके बदौलत टीम इंडिया विपक्षी टीम के खिलाफ 356 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 142 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. 

यह भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी समेत 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर ICC ने लगाया जुर्माना, वजह जान हो जाएंगे हैरान

(अरिंदम के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Iqra Hasan On Waqf Amendment Bill: इकरा हसन ने सुनाई वक्फ प्रॉपर्टीमें रहने वाली महिला की कहानी
Topics mentioned in this article