IPL 2025 Auction: डेविड वॉर्नर की CSK में होगी एंट्री? जानें भारतीय दिग्गज की क्या है भविष्यवाणी

Sanjay Manjrekar Prediction: देश के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने डेविड वॉर्नर को लेकर अपना विचार साझा किया है. उन्होंने बताया है कि आगामी सीजन में डेविड वॉर्नर को सीएसके की टीम में जगह मिलेगी या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
David Warner

Sanjay Manjrekar Prediction: आईपीएल के आगामी नीलामी में गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. उससे पहले लोग अपने स्टार खिलाड़ियों को लेकर लगातार कयास लगा रहे हैं कि वह आईपीएल 2025 में किस टीम की तरफ से शिरकत करते हुए नजर आ सकते हैं. इसी कड़ी में देश के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी अपना विचार साझा किया है. आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक डेविड वॉर्नर को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, ''डेविड वॉर्नर के शानदार प्रदर्शन को देखे काफी साल हो गए हैं, लेकिन मौजूदा समय में भी वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. सीएसके की तरफ से जब डेवोन कॉनवे को रिलीज किया गया तो मुझे पूरी उम्मीद थी कि वह नीलामी में उन्हें वापस खरीद लेंगे. रवींद्र से भी वो काफी प्रभावित हैं. हालांकि, मुझे नहीं लगता है कि वह डेविड वॉर्नर को अपनी योजनाओं में शामिल करने के लिए दिलचस्पी दिखाएंगे. मेरे हिसाब से वह सीएसके के बेड़े में फिट नहीं बैठते हैं''

दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज हो चुके हैं डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से रिलीज होने के बाद डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने बेड़े में शामिल किया था, लेकिन यहां भी उनका प्रदर्शन खराब होने की वजह से फ्रेंचाइजी की तरफ से रिलीज कर दिया गया है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि आगामी सीजन के लिए सीएसके की तरफ से उन्हें अपनी टीम में शामिल किया जा सकता है. उसी सवाल पर मांजरेकर ने अपना विचार साझा किया है. 

डेविड वॉर्नर का आईपीएल करियर 

बात करें डेविड वॉर्नर के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक कुल 184 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 184 पारियों में 40.52 की औसत से 6565 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम चार शतक और 62 अर्धशतक दर्ज हैं. यहां उन्होंने 139.77 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर ने की अबतक की सबसे बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी 3 टीमें इस स्टार के लिए जमकर करेंगी पैसों की बारिश

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Bypolls: Uttar Pradesh की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरु
Topics mentioned in this article