Sanjay Banger on Team India Future Superstar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगड़ ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने तिलक वर्मा को टीम इंडिया को भविष्य का सुपरस्टार बताया है. बांगड़ का मानना है कि तिलक वर्मा की तकनीकी क्षमता और प्रदर्शन उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा बना सकते हैं. इससे पहले, कई क्रिकेट पंडितों ने अभिषेक शर्मा की तारीफ की थी, लेकिन बांगड़ ने स्पष्ट किया कि वर्मा का खेल काफी अलग है और उन्हें टीम इंडिया के भविष्य में एक अहम भूमिका निभानी चाहिए.
संजय बांगड़ के अनुसार, तिलक वर्मा ने आईपीएल के बाद इंगलैंड के खिलाफ अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया है. तिलक वर्मा के नाबाद अर्द्धशतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में दो विकेट से जीत दर्ज की थी. तिलक 55 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे थें. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें T20I मैच में अभिषेक शर्मा ने 2 फरवरी को 135 रन की शानदार पारी खेली थी.
इस दौरान उन्होंने पारी में 54 गेंदों में 13 छक्कों और 7 चौकों लगाए थे, जो भारत के लिए T20I क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. इस पारी के साथ ही उन्होंने T20I क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज़ शतक (37 गेंदों में) का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इस प्रदर्शन के बाद, अभिषेक शर्मा ICC T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.