शादी की 11वीं सालगिरह पर सानिया ने किया शोएब मलिक को विश, बोलीं- परेशान करती रहूंगी..देखें Photo

टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने क्रिकेटर पति शोएब मलिक ('Shoaib Malik) के लिए शादी की 11वीं सालगिरह पर खास मैसेज लिखा है. सानिया ने सोशल मीडिया पर शोएब के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है कि वो आने वाले सालो में शोएब को इरिटेट करती रहूंगीं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सानिया ने शादी की सालगिरह पर शोएब मलिक के लिए लिखा खास मैसेज

टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने क्रिकेटर पति शोएब मलिक ('Shoaib Malik) के लिए शादी की 11वीं सालगिरह पर खास मैसेज लिखा है. सानिया ने सोशल मीडिया पर शोएब के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है कि वो आने वाले सालो में शोएब को इरिटेट करती रहूंगीं. सोशल मीडिया पर शोएब मलिक और सनिया मिर्जा के फैन्स लगातर कमेंट कर रहे हैं. सानिया ने शोएब से शादी  12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में की थी. अब दोनों माता-पिता बन गए हैं. सानिया और शोएब के बेटे का नाम इजहान मिर्जा मालिक है. मिर्जा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वो कहते हैं सुख और दुख में, अच्छे और बुरे समय में,..हैप्पी एनिवर्सी माय मैन..आपको चिढ़ाने के कई और साल..11वीं सालगिरह'

IPL 2021: शिखर धवन ने 'वाथी कमिंग' गाने पर डांस करने के लिए अश्विन को उकसाया, तो क्रिकेटर ने किया ऐसा..देखें Video

सानिया ने भारत की बेहतरीन टेनिस प्लेयर्स में से एक रहीं हैं. वहीं. शोएब पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट, 287 वनडे और 116 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. साल 1999 में शोएब ने पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. शोएब ने पाकिस्तान की टीम के लिए कप्तानी भी की है. 

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के शोएब मलिक का करियर लाजवाब रहा है. टेस्ट में मलिक ने 1898 रन बनाए हैं तो वहीं वनडे में 7534 रन बनाने में सफलता पाई है. वनडे में मलिक के नाम 9 शतक और 44 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा मलिक ने 116 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान मलिक ने 8 अर्धशतक सहित 2335 रन बनाए हैं. 

Advertisement

SRH v KKR: जम्मू-कश्मीर के अब्दुल समद ने कमिंस को मारा धुआंधार छक्का, देखता रह गया गेंदबाज..देखें Video

Advertisement

टी-20 इंटरनेशनल में मलिक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. इस समय टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम हैं. कोहली ने 3159 रन टी-20 इंटरनेशनल में बनाए हैं. 

Featured Video Of The Day
SP MLA Naseem Solanki Viral Audio: सपा विधायक को बीजेपी नेता की धमकी । BJP Leader Dheeraj Chadhha
Topics mentioned in this article