IND vs SL: टी20 सीरीज से पहले सनथ जयसूर्या ने चल दी चाल, किस कमजोर नब्ज की कर रहे हैं बात?

Sanath Jayasuriya gave special tips to Sri Lankan team: सनथ जयसूर्या ने अपनी टीम को टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी का फायदा उठाने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanath Jayasuriya

Sanath Jayasuriya gave special tips to Sri Lankan team: भारतीय टीम श्रीलंका के साथ दो-दो हाथ करने के लिए उनकी जमीं पर उतर चुकी है. दौरे का आगाज 3 मैचों की टी20 सीरीज से होगा. सीरीज शुरू होने से पहले मेजबान टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने अपनी टीम को खास सलाह दिया है. दरअसल, हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद ब्लू टीम के अनुभवी क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. यही बात जयसूर्या ने अपनी टीम को समझाई है और चेताया है कि उनकी गैरमौजूदगी में श्रीलंकाई टीम के पास टी20 सीरीज पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका है. 

जयसूर्या का मानना है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के संन्यास लेने और गौतम गंभीर के नए मुख्य कोच बनने के बाद टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है. ऐसे में हमारी टीम के पास एक मौका है. हमें इस मौके का फायदा उठाना चाहिए. 

श्रीलंका के लिए अंतरिम कोच के रूप में काम कर रहे जयसूर्या ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ''रोहित, विराट और जडेजा वर्ल्ड क्रिकेट में एक खास स्थान रखते हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने जो अपनी प्रतिभा दिखाई है. वह हर किसी को  पसंद है. टी20 में उनकी गैरमौजूदगी हमारे लिए एक खास अवसर प्रदान करती है.''

उन्होंने आगे कहा, ''इन तीनो अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने से भारतीय टीम में एक अंतर पैदा हो गया है. इसका फायदा हम उठा सकते हैं. भारतीय टीम मौजूदा समय में नए खिलाड़ियों के साथ पुनर्निर्माण की प्रकिया से गुजर रही है. ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तालमेल बिठाने में लगे हुए हैं.''

जयसूर्या ने अपनी टीम को इस परिस्थिति में पूरा फायदा उठाने के लिए कहा है. उनका कहना है, ''रोहित, विराट और जडेजा की अनुपस्थिति भारतीय टीम के लिए काफी नुकसानदेह है. हमें सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए इस स्थिति का पूरा फायदा उठाना चाहिए.''

यह भी पढ़ें- जो नहीं कर पाए बुमराह, अफरीदी, जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज, वो बिलाल खान ने कर दिखाया, रचा इतिहास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Imran Khan की क्या सच में हो गई है मौत? | Asim Munir