Top-3 Batters: समीर रिजवी ने चुने दुनिया के टॉप-3 बल्लेबाज़, रोहित शर्मा का नाम न लेकर चौंकाया

Sameer Rizvi on Top 3 favorite Batters, भविष्य के सुपरस्टार माने जाने वाले युवा बल्लेबाज समीर रिजवी ने अपने पसंद के टॉप तीन बैटरों का ऐलान किया है जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को शामिल न करके यकीनन चौंका दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sameer Rizvi on Top 3 Battes in the World Cricket:

Sameer Rizvi on Top 3 favorite Batters in the World cricket: युवा भारतीय प्रतिभा समीर रिजवी ने अपने पसंद के टॉप 3 बल्लेबाज के नाम का ऐलान किया है. रिजवी ने अपने पसंद के टॉप तीन बल्लेबाजों में रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया है जिसने फैन्स को चौंका दिया है. समीर से न्यूज 24 के साथ बातचीत में अपने ट़ॉप तीन बल्लेबाजों के नाम का खुलासा किया है जिसे वो अपना फेवरेट मानते हैं. समीर ने अपने फेवरेट टॉप 3 बल्लेबाजों में विराट कोहली, एम एस धोनी और ग्लेन मैक्सवेल का शामिल किया है. रिजवी ने भारत के कप्तान रोहित को अपने फेवरेट टॉप तीन बल्लेबाजों में जगह नहीं दी है. 

बता दें कि समीर इस समय यूपी टी20 लीग (UP T20 League) खेल रहे हैं.  यूपी टी20 लीग में समीर रिजवी कानपुर सुपरस्टार्स की टीम की ओर से खेल रहे हैं. समीर रिजवी की बल्लेबाजी की प्रतिभा को लेकर अब काफी बातें हो रही है. बता दें कि यूपी टी20 लीग में समीर ने गोरखपुर लायंस के खिलाफ मैच में तूफानी अंदाज में  87 रन की पारी खेली. अपनी बल्लेबाजी से समीर रिजवी ने बता दिया है कि वो आने वाले समय में भारत के उभरते हुए सितारे हैं. हालांकि उनकी यह पारी नाकाम साबित हुई और कानपुर सुपरस्टार्स  की टीम को हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

बता दें कि समीर को सीएसके ने ऑक्शन में  8.4 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था . रिजवी को मिनी नीलामी में सीएसके ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह अपनी कीमत पर खरे नहीं उतर पाए थे.  उन्होंने पांच पारियों में 21 के उच्चतम स्कोर और 118.6 के स्ट्राइक रेट के साथ 51 रन बनाए. मेगा नीलामी से पहले, उन्होंने यूपीटी20 लीग में पांच पारियों में 257 रन बनाए हैं. ऐसे में अब देखना है कि मेगा ऑक्शन के दौरान सीएसके उनपर दांव खेलती है या नहीं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Rekha का Holi पर दिल्लीवालों के लिए संदेश, Delhi BJP अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने भी खेली होली