IND vs AUS : सैम कोंस्टास ने मचाई खलबली, पहले ही टेस्ट में एक- दो नहीं बल्कि 8 महारिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Sam Konstas record on Debut: सैम कोंस्टास ने टेस्ट की पहली पारी में ऐतिहासिक कारनामा कर विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sam Konstas record on Debut, IND vs AUS

Sam Konstas record on Debut: सैम कोंस्टास , एक ऐसा नाम जिसने बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day test, IND vs AUS)  मैच में के पहले दिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी है. सैम कोंस्टास  ने 65 गेंद पर 60 रन की तूफानी पारी खेली जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया. खासकर जसप्रीत बुमराह (Sam Konstas vs jasprit Bumrah) के खिलाफ सैम ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसने हर किसी को हैरान कर दिया. दुनिया के नंबर वन गेंदबाज भी सैम कोंस्टास की बल्लेबाजी को देखकर यकीन नहीं कर पाए, केवल 19 साल के इस बल्लेबाज ने मैदान पर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली (Sam Konstas vs Virat kohli)  के भी होश उड़ा दिए.  

यही नहीं कोहली को सामने से आकर युवा सैम कोंस्टास को स्लेजिंग तक करनी पड़ी. यानी सैम कोंस्टास ने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय खेमे में खलबली मचा दी थी. अपनी पारी में कोंस्टास ने 65 गेंद का सामना किया जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल थे. सैम कोंस्टास  ने पहले टेस्ट की पहली पारी में ऐसी बल्लेबाजी की जिसने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

सैम कोंस्टास का टेस्ट की पहली ही पारी में ऐतिहासिक कारनामा

#. टेस्ट डेब्यू के पहले सत्र में खेलते हुए सैम कोंस्टास  ने 60 रन बनाए, यानी अपने पहले टेस्ट की पहली पारी के सभी 60 रन उन्होंने पहले सत्र के दौरान ही बनाने में सफलता हासिल की.

# इसके अलावा पिछले 70 सालों में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले दूसरे सबसे कम उम्र वाले क्रिकेटर भी बने.

# बुमराह के एक ही स्पेल में 34(36) रन बनाए - टेस्ट में बुमराह के एक ही स्पेल के खिलाफ किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर है 

# टेस्ट में बुमराह को 4483 गेंदों के बाद किसी बल्लेबाज ने छक्का लगाया है.

# पूरे टेस्ट करियर में बुमराह के खिलाफ 2 टेस्ट छक्के लगाने वाले सैम कोंस्टास दुनिया के दूसरे दूसरे खिलाड़ी, इससे पहले जोस बटलर ने यह कारनामा टेस्ट में किया था. दूसरा जोस बटलर हैं) 

# बुमराह ने टेस्ट में अपना सबसे महंगा ओवर दिया - 18 रन, और सभी रन कोंस्टास ने बनाए.  

# 904 ICC पॉइंट वाले नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज के खिलाफ  युवा सैम कोंस्टास ने  MCG की बड़ी बाउंड्री पर छक्के लगाए जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया.

#. बॉक्सिंग-डे टेस्ट में डेब्यू करते हुए अर्धशतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी, उनसे पहले रॉय फ्रेडरिक्स, भारत के मयंक अग्रवाल और ऑस्ट्रेलिया के एड कोवन ने किया था.

#- टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले  बल्लेबाज भी बने , कोंस्टास ने 19 साल 85 दिन की उम्र में अर्धशतकीय पारी खेली है. ऐसा कर उन्होंने  नील हार्वे और आर्ची जैकसन को पीछे छोड़ दिया है.

टेस्ट में बुमराह के खिलाफ छक्का लगाने वाले बल्लेबाज (Batsmen who hit a six against Bumrah in Tests)

  1. एबी डिविलियर्स- 1 छक्का (2018)
  2. आदिल रशीद- 1 छक्का (2018)
  3. मोईन अली- 1 छक्का (2018)
  4. जोस बटलर- 2 छक्के (2018)
  5. नाथन लियोन- 1 छक्का (2020)
  6. कैमरून ग्रीन- 1 छक्का (2021)
  7. सैम कोनस्टास 2 छक्के (2024)

Featured Video Of The Day
Raghupati Raghav Rajaram गाने पर मचा बवाल, क्यों मांगनी पड़ी Singer Devi Kumari को माफी?
Topics mentioned in this article