Sam Konstas, Australia vs India, 4th Test: सैम कोंस्टास ने इतिहास रच दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. युवा बल्लेबाज ने 19 साल और 85 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने का खास रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर इयान क्रेग के नाम दर्ज है. क्रेग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1953 में महज 17 साल और 239 दिन में टेस्ट डेब्यू किया था.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
17 वर्ष और 239 दिन - इयान क्रेग - बनाम दक्षिण अफ्रीका - मेलबर्न - 1953
18 वर्ष और 193 दिन - पैट कमिंस - बनाम दक्षिण अफ्रीका - जोबर्ग - 2011
18 वर्ष और 232 दिन - टॉम गैरेट - बनाम इंग्लैंड - मेलबर्न - 1877
19 वर्ष और 85 दिन - सैम कोंस्टास - बनाम भारत - मेलबर्न - 2024
19 वर्ष और 96 दिन - क्लेम हिल - बनाम इंग्लैंड - लॉर्ड्स - 1896
डेब्यू टेस्ट में ही सैम कोंस्टास ने दुनिया को चौंकाया
अपने डेब्यू मुकाबले में ही सैम कोंस्टास एक अलग अंदाज में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 65 गेंदों का सामना किया. इस बीच वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए 92.31 की स्ट्राइक रेट से 60 रन की बेशकीमती पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले.
कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ बनाया गजब का रिकॉर्ड
कोंस्टास ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दो छक्के लगाते हुए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही बुमराह के खिलाफ दो छक्के लगाए हैं. कोंस्टास ने 2021 के बाद बुमराह के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में छक्का जड़ा है. उनके पहले अन्य बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाज के खिलाफ छक्के के लिए तरस रहे थे.
कौन हैं कोंस्टास?
सैम कोंस्टास का जन्म दो अक्टूबर साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हुआ था. वे ग्रीक मूल के ऑस्ट्रेलियाई हैं. कोंस्टास की मौजूदा उम्र 19 साल और 85 दिन है. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इसके अलावा दाएं हाथ से ही ऑफब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं.
टेस्ट डेब्यू से पहले वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से घरेलू क्रिकेट में 11 फर्स्ट क्लास, एक लिस्ट 'ए' और दो टी20 मैच खेल चुके हैं. इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 18 पारियों में 42.23 की औसत से 718, लिस्ट 'ए' की एक पारी में 10.00 की औसत से 10 और टी20 की दो पारियों में 28.00 की औसत से 56 रन निकले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और तीन अर्धशतक दर्ज है. वहीं टी20 में उन्होंने एक अर्धशतक लगाए हैं.