IND vs AUS 4th Test: सैम कोंस्टास का वर्ल्ड रिकार्ड, टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Sam Konsats World Record vs Jasprit Bumrah in Test: सैम कोंस्टास ने भारत के खिलाफ चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sam Konsats Hit Six vs Jasprit Bumrah

Sam Konsats Debut Test Record IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट (IND vs AUS Boxing Day Test) में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. गिल के बाहर होने के बाद, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को तीसरे नंबर पर रखा है. सुंदर मेलबर्न में बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ भारत के दूसरे स्पिन गेंदबाजी विकल्प बन गए हैं.

सैम कोंस्टास ने रचा इतिहास

सैम कोंस्टास (Sam Konsats Debut) ने डेब्यू मुकाबले में इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दो छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले जसप्रीत बुमराह के खिलाफ किसी बल्लेबाज के द्वारा आखिरी बार साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाया था और सैम कोंस्टास ने तीन साल बाद (4483 गेंदों) के बाद छक्का लगाया है.

युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने गुरुवार को इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया, जब उन्होंने प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. कोंस्टास गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए, जब उन्हें 19 साल और 85 दिन की उम्र में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर से बैगी ग्रीन कैप मिली. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Congress नेता Ajay Maken पर फायर क्यों है AAP | Sawaal India Ka