सैम कुरेन के "Dream T20 hat-Trick" में कोहली का नाम नहीं, इन तीन बल्लेबाजों को करना चाहते हैं आउट

सैम कुरेन से जब पूछा गया कि टी-20 (T20 Cricket) में आपकी ड्रीम हैट्रिक (Sam Curran Dream T20 hat-trick) क्या होगी. तो इस खिलाड़ी ने सबसे पहला नाम रोहित शर्मा का लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sam Curran T20 Dream Hat Trick

Sam Curran dream T20 hat-trick: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरेन (Sam Curran dream T20 hat-trick)  ने उन तीन बल्लेबाजों के नाम का ऐलान किया है जिसे आउट कर वो अपनी ड्रीम टी-20 हैट्रिक पूरा करना चाहते हैं. दरअसल, कुरेन आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेल  रहे हैं. कुरेन इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. बल्लेबाजी और गेंदबाजी से इस खिलाड़ी ने तहलका मचा दिया है. अब ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए कुरेन ने ड्रीम टी-20 हैट्रिक लेकर बात की है, कुरेन ने अ्पनी ड्रीम हैट्रिक में विराट कोहली को शामिल नहीं किया है, जिसको लेकर फैन्स हैरान हैं. सैम कुरेन से जब पूछा गया कि टी-20 (T20 Cricket) में आपकी ड्रीम हैट्रिक (Sam Curran Dream T20 hat-trick) क्या होगी. तो इस खिलाड़ी ने सबसे पहला नाम रोहित शर्मा का लिया. इसके बाद दूसरा नाम विस्फोटक आंद्रे रसेल का लिया. इसके बाद तीसरा नाम कुरेन ने जोस बटलर का लिया है. (Rohit Sharma, Andre Russell and Jos Buttler Not Virat Kohli)

बता दें कि ये तीनों खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस सीजन आईपीएल की बात करें तो कुरेन ने अबतक 4 मैच में 91 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी से 4 विकेट निकाल चुके हैं. बता दें कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में अबतक 4 मैच खेले हैं जिसमें 2 में जीत और 2 मैचों में हारी है. पंजाब आईपीएल 2024 प्वाइंटेस टेबल में छठे नंबर पर इस समय मौजूद हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Year 2025: सबसे पहले New Zealand के Auckland से आईं नए साल के स्वागत की तस्वीरें | NDTV Duniya