Video: "बाबर आजम को किसी ड्रामे में काम नहीं करना", पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने शोएब अख्तर की करी खिंचाई

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने यह भी कहा कि चूंकि बाबर आजम (Babar Azam) को न्यूज पढ़ने या वॉइस ओवर करने की आवश्यकता नहीं है, इसलिए उन्हें दूसरी भाषा सीखने की कोई जरूरत नहीं होनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shoaib Akhtar

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने बाबर आजम (Babar Azam) के कम्युनिकेशन स्किल की आलोचना करने के लिए अपने पूर्व साथी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की खिंचाई की है. हाल ही में एक स्थानीय न्यूज चैनल पर इंटरव्यू के दौरान, अख्तर ने कहा था कि बाबर पाकिस्तान क्रिकेट का एक बड़ा ब्रांड नहीं बन पाए क्योंकि वह अंग्रेजी नहीं बोल सकते हैं. इसके साथ ही पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों (Pakistan Cricket Team) की कमियों को भी उजागर किया था. हालांकि, बट ने अख्तर के दावों का खंडन करते हुए कहा है कि कम्युनिकेशन स्किल के बजाय खिलाड़ियों को अपनी क्रिकेट क्षमताओं को सुधारने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. उन्होंने अख्तर से लाइव टेलीविजन पर किसी खिलाड़ी को सार्वजनिक रूप से निशान नहीं करने का भी आग्रह किया.

बट ने अपने YouTube चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा, "हम उसके बारे में बात कर रहे हैं, यह ही बात साबित करती है कि वह एक ब्रांड है. आप केवल उस व्यक्ति के बारे में बात करते हैं जो प्रभावशाली होता है. वह समय के साथ सीखेगा. पाकिस्तान में बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिन्होंने विदेश में रहते हुए अंग्रेजी सीखी. मुझे पता नहीं उन्हें (अख्तर को) इस तरह की बातें कहने की जरूरत क्यों पड़ी. हमें उनका (बाबर का) समर्थन करना चाहिए. आपको सार्वजनिक मंच पर इन चीजों के बारे में बात करने की जरूरत नहीं है. यदि आप वास्तव में उन्हें सुधारते देखना चाहते हैं, तो आपको उन्हें फोन करना चाहिए, उनसे मिलना चाहिए, और उसे निजी तौर पर बताएं."

Advertisement

बट्ट ने यह भी कहा कि चूंकि बाबर को न्यूज पढ़ने या वॉइस ओवर करने की आवश्यकता नहीं है, इसलिए उन्हें दूसरी भाषा सीखने की कोई जरूरत नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "वह (बाबर) एक समझदार व्यक्ति है. यदि उसे एक दूसरी भाषा पर कमांड नहीं है, तो इसमें कुछ भी बुरा नहीं है. कई एथलीट अपनी मातृभाषा में जानबूझकर बोलते हैं जब वे पोडियम के टॉप पर होते हैं, और अनुवादक को संदेश देने के लिए पूछते हैं. हमें गर्व होना चाहिए कि हमारी भाषा पर हमारा स्वामित्व है. हां, दूसरी भाषा जानने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन बाबर को ना तो किसी नाटक का वॉयस ओवर करना है, ना ही टीवी पर खबरें पढ़नी हैं." 

Advertisement

बाबर आजम जारी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) का नेतृत्व कर रहे हैं.

IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों के बदले सूर, भारत में लचर प्रदर्शन के लिए अब पैट कमिंस को ठहराया जिम्मेदार

WPL 2023: दीप्ति शर्मा की टीम यूपी वारियर्स ने इस ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार को बनाया अपना कप्तान, जानिए पूरी टीम

12 साल की आदिवासी बच्ची Renuka की कमाल की बल्लेबाजी

Advertisement

Featured Video Of The Day
कहां बनेगी मनमोहन सिंह की समाधी?
Topics mentioned in this article