' मेरे साथ नौकर जैसा व्यवहार करते थे' वाले आरोप पर सलीम मलिक ने वसीम अकरम को दिया जवाब

Saleem Malik On Wasim Akram: तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए पाकिस्तान टीम के अपने पूर्व साथी सलीम मलिक (Saleem Malik) पर अपने करियर के शुरुआती दौर में नौकर की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया, जिसपर अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने रिएक्ट किया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Wasim Akram के आरोप का सलिम मलिक ने दिया जवाब

Saleem Malik On Wasim Akram: तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए पाकिस्तान टीम के अपने पूर्व साथी सलीम मलिक (Saleem Malik) पर अपने करियर के शुरुआती दौर में नौकर की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया, जिसपर अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने रिएक्ट किया है. क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बात करते हुए सलीम मलिक ने अपनी सफाई दी और कहा कि 'मैंने उन्हें कॉल करने की कोशिश की है लेकिन उसने जवाब नहीं दिया है. मैं उससे जानना चाहूंगा कि मेरे पर ऐसे आरोप क्यों लगाए हैं'.  मलिक ने उस बात पर भी अपनी बात रखी जिसमें अकरम ने आरोप लगाया था कि उन्होंने मुझसे अपने कपड़े और जूते साफ करने के लिए भी कहा था. इसपर मलिक ने रिएक्ट किया औऱ कहा, 'अकरम  वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करते थे, ऐसा नहीं है कि वह इसे हाथ से धोता था.

अपनी बात आगे रखते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि, यदि मैं संकीर्ण सोच वाला इंसान होता तो उससे ज्यादा बॉलिंग नहीं करवाता. मैं उससे पूछूंगा कि मेरे बारे में ऐसा क्यों लिखा है.'

बता दें कि अकरम ने अपनी आत्मकथा में इन सभी बातों का खुलासा किया है जिसमें उन्होंने सलिम मलिक को लेकर लिखा है कि, ‘‘वह मेरे जूनियर होने का फायदा उठाता थे. वह नकारात्मक, स्वार्थी थे और मेरे साथ एक नौकर की तरह व्यवहार करता थे.  उसने मांग की कि मैं उसकी मालिश करूं, उसने मुझे अपने कपड़े और जूते साफ करने का आदेश दिया था.'

Advertisement

अकरम 1992 से 1995 तक मलिक की कप्तानी में खेले और ऐसी खबरें थीं कि दोनों खिलाड़ियों के संबंध अच्छे नहीं थे. मलिक ने हालांकि आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि अकरम ने ये सब अपनी किताब के प्रचार के लिए लिखा है.

Advertisement

पाकिस्तानी मीडिया ने मलिक के हवाले से कहा, ‘‘मैं उन्हें फोन करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. मैं उनसे पूछूंगा कि उन्होंने जो लिखा उसका कारण क्या था. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं संकीर्ण सोच वाला होता तो मैं उसे गेंदबाजी करने का मौका नहीं देता. मैं उससे पूछूंगा कि उसने मेरे बारे में ऐसी बातें क्यों लिखी.' (भाषा के इनपुट के साथ)

Advertisement

ये भी पढ़े- 

6 6 6 6 6 6 6, ऋतुराज गायकवाड़ ने मचाया गदर, एक ओवर में जड़े लगातार 7 छक्के- देखें Video

Advertisement

"मेरे साथ नौकर की तरह बर्ताव करते थे...." साथी क्रिकेटर को लेकर वसीम अकरम ने अपनी किताब में किया बड़ा खुलासा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: स्थानीय लोगों की जुबानी सुनिए आतंकवादी हमले की आंखों देखी | Ground Report
Topics mentioned in this article