Sahibzada Farhan: जो नहीं कर पाए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान, साहिबजादा फरहान ने वो कारनामा कर दिखाया

Sahibzada Farhan Created History: साहिबजादा फरहान ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह नेशनल टी20 कप के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बैटर बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sahibzada Farhan

Sahibzada Farhan Created History: पाकिस्तान में जारी नेशनल टी20 कप का रोमांच अपने चरम पर है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बीते बुधवार (26 मार्च 2025) को पेशावर और एबटाबाद फाल्कन्स के बीच खेला गया. जहां पेशावर की टीम को 56 रनों से जीत मिली. मैच के दौरान पेशावर के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान का बल्ला जमकर चला. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 72 गेंदों का सामना किया. इस बीच 205.56 की स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 12 छक्के निकले. 

मैच के दौरान 29 वर्षीय बल्लेबाज ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह नेशनल टी20 कप के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. फरहान ने किसी और का नहीं बल्कि अपने ही रिकॉर्ड में सुधार की है. पिछले सीजन में उन्होंने 12 पारियों में 492 रन बनाए थे. वहीं इस सीजन में खबर लिखे जाने तक उनके बल्ले से छह पारियों में 588 रन निकल चुके हैं. 

फखर जमान ने भी बनाए हैं 588 रन 

पाकिस्तान की तरफ से टी20 के किसी एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में फखर जमान का भी नाम खास लिस्ट में आता है. उन्होंने पीएसएल 2022 में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 588 रन बनाए थे. मगर नेशनल टी20 कप के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का बड़ा कारनामा साहिबजादा फरहान के नाम दर्ज हो गया है. 

साहिबजादा फरहान का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अबतक कुल नौ टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से नौ पारियों में 9.55 की औसत से 86 रन निकले हैं. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 39 रनों की है. 

वहीं बात करें उनके घरेलू प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 105 पारियों में 45.54 की औसत से 4646, लिस्ट ए की 72 पारियों में 41.80 की औसत से 2926 और टी20 की 100 पारियों में 34.64 की औसत से 3118 रन बनाए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- RR vs KKR: क्विंटन डी कॉक ने रच दिया इतिहास, एमएस धोनी के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी की


 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Jehanabad में New Voter List देख लोगों के उड़े होश | SIR Controversy | NDTV India
Topics mentioned in this article