सचिन तेंदुलकर ने उठाया राज से पर्दा, बताया आखिर क्यों बीच मैदान में सहवाग गाते थे गाना

Sachin Tendulkar On Singing of Virender Sehwag: हर किसी का सवाल होता है कि आखिरकार वीरेंद्र सहवाग बल्लेबाजी करते दौरान बीच मैदान में क्यों गाना गाते थे. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब सचिन तेंदुलकर ने दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sachin Tendulkar and Virender Sehwag

Sachin Tendulkar On Singing of Virender Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की उम्दा बल्लेबाजी से पूरी दुनिया वाकिफ है. मैदान में जबतक वह रहते थे. तबतक विपक्षी टीम के गेंदबाजों की खैर नहीं होती थी. बल्लेबाजी के दौरान वह जिस तरह से शॉट्स लगाते थे. महज कुछ ओवरों में मैच को विपक्षी बेड़े से अपने पाले में खिंच लाते थे. बल्लेबाजी करते दौरान सहवाग की एक खासियत थी. वहीं मैदान में हमेशा गुनगुनाते रहते थे. जिसके पीछे की कई सारी कहानियां हैं. मगर सटीक बात क्या है. इसका खुलासा उनके सलामी जोड़ीदार रह चुके 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने किया है.

एक खास चर्चा के दौरान सचिन ने सहवाग के बारे में बातचीत करते हुए बताया था, 'मैं वीरू (वीरेंद्र सहवाग) को बोल रहा हूं कि ये बॉलर शायद यहां पर गेंद को डालेगा. तू दो ओवर के लिए उसे देख लेना. आगे के 48 ओवर वो तुझे देखेगा. वीरू अपना सिर हिलाते जा रहा था और साथ में गाना गाते जा रहा था. तीन, चार, पांच ओवर ऐसे ही बीत गए. मैंने बोला ये क्या चल रहा है. अभी तू इसे रोक नहीं तो मैं तुझे एक दूंगा.'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सचिन ने कहा, 'फिर उसने मुझे जल्दी-जल्दी में बताया कि नहीं पाजी अगर गाना बंद कर रहा हूं ना तो उस दौरान बहुत सारे ख्याल दिमाग में आ रहे हैं. मेरा दिमाग एक जगह स्थिर नहीं है. इधर-उधर भटक रहा है. उसको मैं बिजी रखने के लिए गाना गा रहा हूं. फिर मैंने उससे बोला कम से कम ये बात मुझे भी बता तो कि क्या चल रहा है तेरे दिमाग में, फिर हम खेलेंगे उस हिसाब से.'

यह भी पढ़ें- शाकिब अल हसन नहीं, दुनिया अब मुस्तफिजुर रहमान को रखेगी याद, IPL में यह कारनामा करने वाले बने पहले बांग्लादेशी

Featured Video Of The Day
Nepal Gen Z Protest:जेलों से 1500 से ज्यादा कैदी फरार, Army कस रही शिकंजा, देखें ताजा हालात|Top News
Topics mentioned in this article