इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को कथित डूंगरपुर मामले में जमानत दे दी है. रामपुर की एमपी-एमएलए अदालत ने आजम खान को इस मामले में दस वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी. अगस्त दो हजार उनहत्तर में दर्ज शिकायत में आजम खान और अन्य पर पिटाई और घर ध्वस्त करने का आरोप था.