'जहीर खान की झलक', राजस्थानी स्कूली बच्ची की गेंदबाजी देख हैरान हुए सचिन तेंदुलकर, VIDEO

Sachin Tendulkar Impressed With Rajasthan School Girls Bowling: राजस्थानी स्कूली बच्ची की हैरतअंगेज गेंदबाजी देख देश के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैरान हैं. उन्होंने नन्हीं बच्ची के बॉलिंग स्टाइल की तुलना अपने पूर्व साथी क्रिकेटर जहीर खान से की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sushila Meena

Sachin Tendulkar Impressed With Rajasthan School Girls Bowling: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की काफी नजाकत के साथ तेज तर्रार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रही है. होनहार बेटी के इस वीडियो को देखकर देश के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इसे साझा करने से खुद को नहीं रोक पाए हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को साझा करते हुए छोटी बच्ची की सराहना की है. यही नहीं खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर ने छोटी बच्ची की तुलना देश के महान पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से भी की है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही छोटी बच्ची का नाम सुशीला मीना है. मीना स्कूल के ड्रेस में अपने शानदार रन अप और बेहतरीन बॉलिंग एक्शन से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं. यही वजह है कि तेंदुलकर ने भी उनकी बॉलिंग स्टाइल की तुलना जहीर खान से की है. 

Advertisement

सचिन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने दिल की बात साझा करते हुए लिखा है, 'सुगम, सहज और देखने में शानदार! सुशीला मीना के बॉलिंग एक्शन में आपकी काफी झलक दिखती है @ImZaheer. क्या आपको भी नजर आता है?'

Advertisement

सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट प्रेमी छोटी बच्ची की गेंदबाजी की सराहना कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है- 

@GoutamGhosal3 नाम के फैन ने लिखा है, 'बिल्कुल! @sachin_rt की नजरों से कुछ भी नहीं बचता है!

@CodeAndConsole नाम की खेल प्रेमी ने लिखा है, 'शानदार और प्रभावी! सुशीला मीना की गेंदबाजी में वाकई जहीर खान की झलक है.'

Advertisement
Advertisement

@NandkishorRAGA नाम के शख्स ने लिखा है, 'सुशीला मीना की गेंदबाजी सहज और लयबद्ध है, जो जहीर खान के समय की याद दिलाती है.'

सचिन तेंदुलकर की तरफ से नन्हीं बच्ची की सराहना किए जाने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें छोटे कोचिंग सेंटरों से मदद मिलेगी. जिससे वह भविष्य में निखरकर टीम इंडिया तक पहुंच सकती हैं. 

यह भी पढ़ें- 'बॉर्डर पर स्टेडियम...', भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हो सकता है मुकाबला? पाकिस्तानी विराट कोहली ने बताया

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Northeast Development: 'Northeast का विकास PM Modi का टॉप एजेंडा...'
Topics mentioned in this article