भारत के लिए इन 10 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक टेस्ट रन, 5वें और 6वें नंबर के बल्लेबाज ने पूरी दुनिया को चौंकाया

Most Runs For India in Test Cricket: भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उनके बाद टॉप 10 में इन दिग्गजों का नाम आता है. 5वें और 6वें नंबर का बल्लेबाज बेहद खास है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Virat Kohli and Sachin Tendulkar

Most Runs For India in Test Cricket: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में शून्य पर आउट होने वाले विराट कोहली का बल्ला दूसरी पारी में जमकर चला है. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह काफी शानदार लय में नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी प्राप्त की. वह टेस्ट क्रिकेट में ब्लू टीम की तरफ से 9000 से अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. बात करें देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में किन 10 बल्लेबाजों ने सर्वाधिक रन बनाए हैं, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

सचिन तेंदुलकर

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने ब्लू टीम की तरफ से 1989 से 2013 के बीच कुल 200 टेस्ट मैच खेले. इस बीच उनके बल्ले से 53.78 की औसत से 15921 रन निकले. टेस्ट क्रिकेट में नाम 51 शतक और 68 अर्धशतक दर्ज है.

राहुल द्रविड़ 

दूसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ का नाम आता है. द्रविड़ देश के लिए 1996 से 2012 के बीच 163    मैच खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 284 पारियों में 42.53 की औसत से 13265 रन निकले. राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 63 अर्धशतक दर्ज है.

सुनील गावस्कर

तीसरे स्थान पर सुनील गावस्कर हैं. गावस्कर ने 1971 से 1987 के बीच 125 टेस्ट मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच 214 पारियों में 51.12 की औसत से 10122 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 45 अर्धशतक निकले. 

विराट कोहली 

खास लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है. किंग कोहली ने 2011 से अबतक 116 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 197 पारियों में 9017 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 29 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज है. 

वीवीएस लक्ष्मण

पांचवें पायदान पर वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता है. लक्ष्मण ने देश के लिए 1996 से 2012 के बीच 134 टेस्ट मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच वह 225 पारियों में 45.97 की औसत से 8781 रन बनाने में कामयाब रहे. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 17 शतक और 56 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग

सहवाग 6वें स्थान पर स्थित हैं. उन्होंने देश के लिए 2001 से 2013 के बीच 103 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 178 पारियों में 49.43 की औसत से 8503 रन बनाने में कामयाब रहे. यहां उनके नाम 23 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज है.

सौरव गांगुली

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने ब्लू टीम के लिए 1996 से 2008 के बीच 113 टेस्ट मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच वह 188 पारियों में 42.17 की औसत से 7212    रन बनाने में कामयाब रहे. उनके नाम 16 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज है.

Advertisement

चेतेश्वर पुजारा

आठवें पायदान पर चेतेश्वर पुजारा का नाम आता है. पुजारा ने भारतीय टीम की तरफ से 2010 से 2023 के बीच 103 मुकाबले खेले. इस बीच वह 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले. 

दिलीप वेंगसरकर 

नौवें स्थान पर दिलीप वेंगसरकर काबिज हैं. वेंगसरकर ने 1976 से 1992 के बीच कुल 116 टेस्ट मैच खेले. इस बीच वह 185 पारियों में 42.13 की औसत से 6868 रन बनाने में कामयाब रहे. वेंगसरकर के नाम 17 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

मोहम्मद अजहरुद्दीन

10वें स्थान पर मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम आता है. अजहरुद्दीन ने ब्लू टीम की तरफ से 1984 से 2000 के बीच कुल 99 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान वह 147 पारियों में 57.82 की औसत से 6215 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके नाम 22 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज है. 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को सच में मिल गया अपना 'विराट कोहली?', बाबर-गुलाम नहीं, बल्कि यह युवा बल्लेबाज सलमान बट को भाया

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Hamas ने की Yahya Sinwar की मौत की पुष्टि, खाई ये कसम
Topics mentioned in this article