"सचिन तेंदुलकर ने 6 विश्व कप खेले तब वे जीत पाए लेकिन मैंने पहली बार में ही...", विराट कोहली ने दिया चौंकाने वाला बयान

MS Dhoni की अगुआई वाली भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप जीतने के लिए 28 साल का लंबा इंतजार किया और आखिर में साल 2011 में इसे जीत लिया. जिसका सचिन भी हिस्सा थे. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब इस पर बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
विराट कोहली ने दिया चौंकाने वाला बयान
नई दिल्ली:

MS Dhoni की अगुआई वाली भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप जीतने के लिए 28 साल का लंबा इंतजार किया और आखिर में साल 2011 में इसे जीत लिया. जिसका सचिन भी हिस्सा थे. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब इस पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, ''सचिन तेंदुलकर ने 24 साल तक देश का प्रतिनिधित्व किया, उन्होंने 6 विश्व कप खेले तब वे जीत पाए लेकिन मैंने पहली बार में ही विश्व कप जीत लिया था. बता दें कि विराट कोहली भारतीय टीम के साल 2011 के विश्व कप जीतने के समय केवल 22 वर्ष के थे.

लेकिन उनकी प्रतिभा को देखते हुए ये पहले तय हो गया था कि वे भविष्य में भारत के कप्तान ज़रूर बनेंगे.  बाकी क्रिकेटर्स की तरह विराट के लिए सचिन आदर्श रहे हैं. विराट ने अपने देश के लिए कीर्तिमान बनाने में और अच्छा क्रिकेट खेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी और लगभग हर संभव बल्लेबाजी रिकॉर्ड बनाए.  लेकिन एक चीज जो उनसे दूर रही वो है खुद की कप्तानी में विश्व कप ट्रॉफी जीतना. वह 2007 में भी टी20 विश्व कप के पहला संस्करण जीतने वाली युवा टीम का हिस्सा नहीं थे.

सचिन का था आखिरी विश्व कप
वहीं 2 अप्रैल, 2011 को इंतजार खत्म हुआ और सचिन तेंदुलकर अपने छठे विश्व कप में आखिरकार ट्रॉफी उठाने में कामयाब रहे. हालांकि ये सचिन का आखिरी विश्व कप भी था. तेंदुलकर ने भारत के लिए 6 विश्व खेले. जो कि अब तक सबसे ज़्यादा हैं. उस समय टीम में वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और जहीर खान जैसे खिलाड़ी थे जो अपना तीसरा विश्व कप खेल रहे थे. वहीं गौतम गंभीर, एस श्रीसंत, सुरेश रैना, यूसुफ पठान और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी अपना पहला एकदिवसीय विश्व कप खेल रहे थे, लेकिन टीम के सबसे युवा सदस्य विराट कोहली थे. किसी भी प्रारूप में यह उनका पहला आईसीसी टूर्नामेंट था और वह पहले ही प्रयास में विजेता बनकर उभरे थे.

Advertisement

मैंने पहली बार में ही जीत लिया था
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ पोडकास्ट में उस शानदार दिन को याद करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने विश्व कप के लिए चुने जाने की उम्मीद भी नहीं की थी. "मैं उस टीम का हिस्सा बनने के लिए काफी भाग्यशाली था और मेरे टीम में चुने जाने का करण शायद मेरे कुछ बहुत अच्छे स्कोर थे जिसके चलते मैं टीम में शामिल हो गया था. मैंने कभी भी ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी. क्योंकि जब चीजें होनी चाहिए तब हो जाती हैं, अगर मैं गलत नहीं हूं तो साल 2011 में सचिन तेंदुलकर अपना छठा विश्व कप खेल रहे थे और वह मेरा पहला मौका था और मैं जीत गया था"

Advertisement

ट्रॉफी के लिए नहीं हूं पागल
वहीं कुछ साल बाद, विराट कोहली 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्य भी थे, लेकिन तब से लेकर अब तक वे एक खिलाड़ी या कप्तान के रूप में किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने में कामयाब नहीं हुए हैं. हालांकि कोहली इससे परेशान नहीं हैं. उन्होंने कहा, "कि मैं अपने ट्रॉफी कैबिनेट के भरे होने को लेकर पागल नहीं हूं. यह हमेशा आपके अनुशासन का एक प्रॉडक्ट होता है." देखा जाए तो स्टार भारतीय बल्लेबाज़ अभी भी भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने हुए हैं.  कप्तान के रूप में उनका व्हाइट-बॉल रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. उन्हें "विफल कप्तान" कहने वालों को विराट ने याद दिलाई कि उन्होंने भारतीय टीम में एक ऐसे कल्चर का निर्माण किया है, जिसे बनने में सालों लग जाते हैं.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब

Advertisement

* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi On EC: US में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल, मचा सियासी बवाल