कोहली, रोहित और धोनी नहीं बल्कि यह दिग्गज है फेवरेट भारतीय क्रिकेटर, पैट कमिंस ने बताया

Pat Cummins on his favourite Indian Cricketer, पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत के उस क्रिकेटर के नाम का ऐलान किया है जिसे वो सबसे ज्यादा पंसद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pat Cummins on his favorite Indian Cricketer:

Pat Cummins on his favorite Indian Cricketer: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपने फेवरेट भारतीय क्रिकेटर के नाम का ऐलान किया है. दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कमिंस से ऐसा सवाल किया गया था. कमिंस से पूछा गया कि आप जब बड़े हो रहे थे तो किस क्रिकेटर को सबसे अधिक admire करते हैं. इस सवाल पर कमिंस ने रिएक्ट किया और जो नाम लिया उसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. कमिंस ने कोहली, धोनी और रोहित का नाम नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. बता दें कि कमिंस ने सीधे तौर पर कहा, यकीनन सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले, मेरे दो सबसे फेवरेट भारतीय क्रिकेटर रहे हैं. दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने अपना करियर 1989 में शुरू किया था. तेंदुलकर ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने देखकर कोहली से लेकर रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट खेलना शुरू किया था. 

ये भी पढ़े-

वहीं, इस समय पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 के प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है, उम्मीद की जा रही है कि हैदराबाद की टीम टॉप 4 में रहेगी. कमिंस को पूरा विश्वास है कि इस बार आईपीएल का खिताब उनकी टीम जीतेगी. पहली बार आईपीएल में कमिंस कप्तानी कर रहे हैं. 

Advertisement

इसके अलावा वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब और टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने में सफल रहे हैं. बता दें  कि टी-20 वर्ल्ड कप में इस बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श कर रहे हैं. कमिंस बतौर तेज गेंदबाज टीम का हिस्सा हैं. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्ड  कप टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

Advertisement

वर्ल्ड कप  ग्रुप (ICC )
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए 
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान 
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी 
 ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद भारत की Pakistan को चेतावनी | NDTV India