Sachin Tendulkar on Abhishek Sharma : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की जिसकी बल्लेबाजी देखना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. तेंदुलकर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए अपनी राय दी. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है. पहले टी-20 में अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और 79 रन बनाकर आउट हुए थे. ऐसे में सचिन ने उनकी बल्लेबाजी को लेकर कमेंट किया और उन्हें वर्तमान क्रिकेट का सबसे एंटरटेनिंग बल्लेबाज करार दिया है.
तेंदुलकर ने अभिषेक शर्मा (Tendulkar on Abhishek Sharma) को लेकर कहा, "मैं उसे देखता रहा हूं, और मुझे उसकी बल्लेबाजी पसंद है.उसे देखना मजेदार है और सबसे खास बात ये है कि उसके पास सभी स्ट्रोक हैं. वह बड़ा नहीं दिखता है, लेकिन बहुत ताकत से शॉट मारता है. वह बड़ा खिलाड़ी नहीं है, लेकिन उसके स्ट्रोक में ताकत है. बल्लेबाजी करने की उसकी सहज शैली उसे एक अच्छा खिलाड़ी बनाती है."
अभिषेक ने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया और अपने दूसरे मैच में ही शतक जड़ दिया था. आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं और उन्हें आईपीएल 2025 के लिए फ्रैंचाइज़ी ने रिटेन किया है. ट्रैविस हेड के साथ उनकी साझेदारी ने पिछले सीजन में फ्रैंचाइज़ी को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में मदद की थी. अभिषेक शर्मा के भारतीय क्रिकेट का दूसरा युवराज सिंह माना जा रहा है. दरअसल, युवी की देखरेख में अभिषेक ने ट्रेनिंग की है और इस समय टी-20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा बड़ा नाम बनते जा रहे हैं.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 (IND vs ENG, T20I) में भी भारत को जीत मिली. भारत को 2 विकेट से शानदार जीत मिली, तिलक वर्मा ने मैच में 72 रन की आतिशी पारी खेली जिसके कारण भारतीय टीम मैच को जीतने में सफल रही थी. पांच ंमैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे हैं. अब सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 28 जनवरी को खेला जाएगा.