आंकड़ों से परे यह जीत...सचिन से लेकर गंभीर तक जेमिमा के फैन बने दिग्गज, दिए आए ऐसे रिएक्शन

भारत की जीत के बाद जेमिमा के लिए सोशल मीडिया पर लिखा कि टीम से बाहर होने से लेकर टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने तक. जेमिमा को सलाम है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Jemimah Rodrigues: जेमिमा के फैन बने पूर्व दिग्गज, फाइनल में पहुंचने पर आए रिएक्शन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है.
  • जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 127 रन की पारी खेलते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है.
  • टीम ने 339 रन का लक्ष्य 48.3 ओवर में पांच विकेट खोकर पूरा कर वनडे में सबसे बड़ा सफल चेज़ रिकॉर्ड बनाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. भारत की जीत की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स रहीं, जिन्होंने नाबाद 127 रन की पारी खेलते हुए भारत की ऐतिहासिक जीत की यादगार कहानी लिखी. जेमिमा की इस पारी के बाद सचिन तेंदुलकर से लेकर रविचंद्रन अश्विन तक, इस बल्लेबाज के फैन बन गए.

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर भारत की जीत पर रिएक्शन देते हुए लिखा,"शानदार जीत. जेमिमा और हरमनप्रीत ने फ्रंट से लीड किया. शाबाश. श्री चरणानी और दीप्ति शर्मा ने गेंद से मैच को जीवित रखा. ऐसे ही तिरंगे को ऊंचा रखें."

भारतीय पुरुष टीम के कोच गौतम गंभीर ने लिखा,"यह तब तक ख़त्म नहीं होता, जब तक ख़त्म न हो. क्या परफॉर्मेंस है लड़कियों."

युवराज सिंह ने भारत की जीत के बाद लिखा,"ऐसी जीतें होती हैं जो स्कोरबोर्ड पर संख्याओं से परे होती हैं. यह उनमें से एक थी." 

Advertisement

अश्विन ने भारत की जीत के बाद लिखा,"टीम से बाहर होने से लेकर टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने तक. जेमिमा को सलाम है."

Advertisement
Advertisement

बता दें, डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 339 रन का लक्ष्य मिला था. भारतीय टीम ने 59 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना का विकेट खो दिया था. मंधाना 24 और शेफाली 10 रन बनाकर आउट हुईं. दोनों का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में थी.

जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई. 226 के स्कोर पर हरमन 88 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 89 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर आउट हुईं. इसके बाद रोड्रिग्स ने दीप्ति शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की. 

Advertisement

दीप्ति 17 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुईं. ऋचा घोष ने 16 गेंद पर 26 रन बनाए, तो वहीं 8 गेंद पर अमनजोत 15 रन बनाकर नाबाद रहीं. इन सभी के बीच जेमिमा रोड्रिग्स ने एक छोर थाम कर रखा और 134 गेंद पर 14 चौके की मदद से नाबाद 127 रन की पारी खेली. भारत ने 48.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 341 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता.

बता दें कि पूर्व में 331 रन से कभी महिला क्रिकेट इतिहास में चेज नहीं हुआ था. जेमिमा की वजह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से 2 नवंबर को होगा.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फोएबे लिचफिल्ड के शतक की मदद से 338 रन बनाए थे. लिचफिल्ड ने 93 गेंदों पर 3 छक्के और 17 चौकों की मदद से 119 रन की पारी खेली. इसके अलावा एल्सी पेरी ने 77 और एश्ले गार्डनर ने 45 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 63 रन बनाए. भारत के लिए श्री चरणी, दीप्ति शर्मा ने 2-2, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव ने 1-1 विकेट लिए. तीन बल्लेबाज रन आउट हुईं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Semi Final Match LIVE Score: जेमिमा ने नाबाद शतक से चक दिया इंडिया, ऑस्ट्रेलिया का विजयी रथ रोक भारत तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में

यह भी पढ़ें: "मैं लगभग हर दिन रोई..." ऐतिहासिक शतक के बाद जीत के बाद क्यों फूट-फूट कर रोने लगीं जेमिमा

Featured Video Of The Day
Rohit Arya: मुंबई में किडनैपिंग कांडका संपूर्ण सत्य! | Mumbai Hostage Crisis | Khabron Ki Khabar