"गुमराह करने के इरादे से ..", डीपफेक फोटो, फेक अकाउंट को लेकर भड़की सारा तेंदुलकर, जमकर लगाई फटकार

Sachin Tendulkar Doughter Sara Tendulkar: सोशल मीडिया X पर 'सारा तेंदुलकर' के नाम के फेक अकाउंट से कई मैसेज वायरल हो रहे थे. वर्ल्ड कप के दौरान सारा के नकली अकाउंट से कई तरह के मैसेज किए गए जिसको लेकर अब तेंदुलकर की बेटी ने रिएक्ट किया है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sara Tendulkar भड़कीं

Sachin Tendulkar Doughter Sara Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भड़क गईं हैं. दरअसल ,सोशल मीडिया X पर 'सारा तेंदुलकर' के नाम के फेक अकाउंट से कई मैसेज वायरल हो रहे थे. वर्ल्ड कप के दौरान सारा के नकली अकाउंट से कई तरह के मैसेज किए गए जिसको लेकर अब तेंदुलकर की बेटी ने रिएक्ट किया है और इसे गलत बताया है. सारा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर उन लोगों को फटकार लगाई है जो उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. सारा ने इंस्टा पर लंबा पोस्ट शेयर कर लिखा है कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से गलत अकाउंट चलाए जा रहे हैं और उसे जल्द से जल्द हटाने की जरूरत है.

सारा ने पोस्ट शेयर कर लिखा, " सोशल मीडिया हम सभी के लिए अपनी खुशियां, दुख और दैनिक गतिविधियां साझा करने का एक अद्भुत प्लेटफॉर्म है. हालांकि, तकनीक का दुरुपयोग देखना चिंताजनक है, क्योंकि यह इंटरनेट की सच्चाई और अथॉरिटी को दूर ले जाता है". 

Advertisement

सारा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- मैंने कुछ देखा है, मेरी डीपफेक तस्वीरें जो वास्तविकता से बहुत दूर हैं, सोशल मीडिया पर उसका उपयोग किया जा रहा है. सारा ने पोस्ट में आगे लिखा, "मैनें अपने नाम से कुछ पैरोडी अकाउंट देखें हैं. जाहिर तौर पर इसे लोगों को गुमराह करने के इरादे से बनाया गया है. मेरा एक्स पर कोई अकाउंट नहीं है और मुझे उम्मीद है कि एक्स (X)  इस पर एक्शन लेगा. इस अकाउंट को हटाया जाएगा. मनोरंजन कभी भी सच्चाई की कीमत पर नहीं होना चाहिए. आइए ऐसे तकनीक को प्रोत्साहित करें जो विश्वास और वास्तविकता पर आधारित हो." बता दें कि सोशल मीडिया इंस्टा पर सारा एक्टिव रहती हैं और अपने इंस्टा अकाउंट से ही अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के पहले हुई रेकी, Security Experts से जानें ये हमला पहले से कितना था अलग?
Topics mentioned in this article