'मांकेड़िंग' के पक्ष में आए सचिन, लेकिन इंग्लिश तेज गेंदबाज इस फैसले से नाखुश

सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के नॉन स्ट्राइकर छोर से गेंद फेंके जाने से पहले रन आउट करने को अनुचित खेल कानूनों से हटाने के फैसले की सराहना की है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारतीय पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर
नई दिल्ली:

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बुधवार को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नॉन स्ट्राइकर छोर से गेंद फेंके जाने से पहले रन आउट करने को अनुचित खेल कानूनों से हटाने के फैसले की सराहना की लेकिन इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने इस कदम को अनुचित करार दिया. खेल कानूनों के संरक्षक एमसीसी ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर इस तरह के रन आउट को अनुचित खेल वर्ग से हटाने का फैसला किया है. गेंद फेंके जाने से पहले रन आउट किये जाने को लेकर पहले काफी चर्चा होती रही है और इसे खेल भावना के विपरीत माना जाता रहा था. 

भारत के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सहित कई खिलाड़ी इसे आउट करने का सही तरीका मानते रहे हैं. तेंदुलकर ने कहा कि वह इस तरह से आउट किये जाने के लिये ‘मांकेड़िंग' शब्द का उपयोग किये जाने के खिलाफ थे. तेंदुलकर ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘एमसीसी समिति ने क्रिकेट में नये नियम जारी किये हैं और उनमें से कुछ का मैं बहुत समर्थन करता हूं. इनमें से पहला मांकेडिंग आउट होना है. मैं इस तरह से आउट किये जाने के लिये मांकडेड का उपयोग किये जाने में असहज महसूस करता था.''

PAK vs AUS, 2nd Test: दूसरे टेस्ट से पहले पाक टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर निकला कोविड पॉजिटिव

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में खुश हूं कि इसे रन आउट में बदल दिया गया है. मेरे अनुसार इसे पहले से ही रन आउट होना चाहिए था. इसलिए यह हम सभी के लिये अच्छी खबर है. मैं इसके साथ सहज नहीं था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.'' ब्रॉड ने हालांकि ‘मांकेडिंग' को वैध करने के एमसीसी के फैसले को अनुचित करार दिया कि और कहा कि इसके लिये किसी तरह के कौशल की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement

ब्रॉड ने ट्वीट किया, ‘‘तो मांकड़ अब अनुचित नहीं रहा और आउट करने का यह तरीका वैध बन गया है. क्या यह आउट करने का वैध तरीका नहीं था और क्या इसका अनुचित होना व्यक्तिपरक था? मुझे लगता है कि यह अनुचित है और मैं इसे सही नहीं मानता. बल्लेबाज को आउट करने के लिये कौशल की जरूरत होती है और मांकड़ के लिये किसी तरह का कौशल नहीं चाहिए.''

Advertisement

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड 

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Youth entrepreneurship: कहानी होनहार बच्चों की...छोटी सी उम्र में कर रहे नए प्रयोग